- Advertisement -

सुलतानपुर-दिव्यांग व्यक्ति ने जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का भाजपा नेत्री पर लगाया आरोप।

0 140

भाजपा नेत्री के ऊपर दिव्यांग व्यक्ति की जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का लग रहा है आरोप,जिलाधिकारी के यहाँ पीड़ित ने लगाई फरियाद।

- Advertisement -

- Advertisement -

दिव्यांग व्यक्ति ने भाजपा नेत्री पर जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का लगाया आरोप,वीडियो किया वायरल।

सुलतानपुर जिले में एक भाजपा नेत्री के ऊपर दिव्यांग व्यक्ति की जमीन पर दबंगई करने और साथ ही जमीन कब्जा करने का आरोप कई वर्षों से पीड़ित दिव्यांग लगा रहा है,पीड़ित दिव्यांग जिले के जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है । जिनपर आरोप लग रहा है वह है भाजपा की महिला नेत्री पूजा कसौधन। दिव्यांग का आरोप हैं कि उसकी जमीन जबरियन कब्जा कर लिया गया है। आपको बता दें नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गभड़िया मोहल्ले में निवास करने वाले सुरेन्द साहू जो कि 70 प्रतिशत विकलांग है उनका आरोप हैं कि अहिमाने बाजार में उसके पिता द्वारा 40 से 45 साल पहले गाटा संख्या 1177 में लगभग 3 बिस्वा रकबे का बैनामा कराकर उसपर बाउंड्रीवाल कराया गया था,पीड़ित दिव्यांग के पिता अब दुनिया में नहीं हैं,आरोप के अनुसार लगभग छः सात सालों से जिले की भाजपा नेत्री पूजा कसौधन पीड़ित दिव्यांग की उस जमीन को अपना बताकर दबंगई पर उतारू रहती हैं। उनका ज्यादती करने का एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल किया है।इस पूरे मामले पर आज जनता दर्शन में डीएम कृत्तिका ज्योत्स्यना ने मिलकर अपनी जमीन बचाने की फरियाद लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.