- Advertisement -

सुलतानपुर-किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर उसे हवाई जहाज से हैदराबाद बुलाकर तेलंगाना में दोस्तों के साथ किये बलात्कारी को कोर्ट ने सुनाई सजा।

0 73

सुलतानपुर। इंस्टाग्राम के सहारे 14 वर्षीय किशोरी को प्रेमजाल में फंसाकर उसे हवाई जहाज से हैदराबाद तक बुला लेने और फिर तेलांगना में दोस्त के घर ले जाकर उसकी इज्जत से खेलने वाले हैदराबादी शेख अब्दुल रहमान उर्फ दानिश को स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की अदालत से मिली 20 साल की जेल

आज के दौर में बढ़ी सोशल मीडिया की लोकप्रियता एवं इन्हीं माध्यमो के सहारे आसानी से बिना कुछ सोचे-समझे किसी की बातों पर आंख मूंदकर भरोसा कर फंसने व फंसाने की बात पर स्पेशल कोर्ट ने लिया संज्ञान,वर्तमान समय में भोले-भाले बच्चों को प्यार के नाम पर गुमराह कर,साथ जीने-मरने की झूठी कसमे खाकर,किसी भी तरीके से उनके मन-मष्तिष्क पर अपना प्रभाव जमाकर एवं उनकी छोटी-मोटी अन्य जरूरतों को पूरा करने के बहाने उनसे जुड़कर यौन शोषण करने की वारदातें आती है सामने,आरोपी शेख अब्दुल रहमान उर्फ दानिश के ऐसे ही खेल की यह 14 वर्षीय पीड़िता हुई थी शिकार,माह अप्रैल 2019 में कक्षा आठ की पीड़िता छात्रा एवं आरोपी दानिश इंस्टाग्राम के माध्यम से अचानक आये थे संपर्क में,धीरे-धीरे दोनों के बीच बढ़ती गई बातें और विश्वास जीत चुके आरोपी के बहकावे में आकर 18 फरवरी 2020 की दोपहर में कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता घर वालों को बिना कुछ बताए निकाल दिया घर से बाहर कदम,जिसके बाद बस के सहारे पीड़िता पहुँच गई सुलतानपुर से लखनऊ और फिर वहां आरोपी दानिश के बताए अनुसार होटल में रुकने के बाद उसके जरिये बुक कराकर भेजे गए ऑनलाइन एयर टिकट के माध्यम से लखनऊ से दिल्ली पहुँच गई पीड़िता, फिर दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर पहुँच गई हैदराबाद,पीड़िता के हैदराबाद पहुँचने पर एयरपोर्ट के बाहर उससे मिला आरोपी दानिश और उसे कैफे पर ले जाकर कराया नाश्ता, जिसके बाद आरोपी उसे अपने विश्वास में लेकर तेलांगना स्थित ले गया अपने दोस्त के घर,जहां पर अपने प्लान के मुताबिक आरोपी ने प्रेमजाल में फंसी किशोरी से किया दुष्कर्म, इधर पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर,जिसके बाद पुलिस ने भी मामले में सक्रियता बरतते हुए पीड़िता के मोबाइल नम्बर की निकाली कॉल डिटेल रिपोर्ट तो आरोपी दानिश और पीड़िता के बीच की निकली कॉल हिस्ट्री,जिसके बाद लोकेशन ट्रेस कर अन्य माध्यमों के सहारे पुलिस ने आरोपी को कर लिया गिरफ्तार और पीड़िता की उसके पास से हुई बरामदगी,जिसके बाद इश्कबाजी की आड़ में इज्जत से खेलने का बिगड़ गया आरोपी दानिश का पूरा खेल और वह पहुँच गया जेल,अब सजा होने के बाद सलाखों के पीछे कटेगी दानिश की जिंदगी

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-दिव्यांग व्यक्ति ने जबरियन जमीन कब्जा करने व दबंगई करने का भाजपा नेत्री पर लगाया आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.