अमेठी-अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
आज दिनांक 6 मार्च 2024 को श्री सूरज पटेल (आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान तहसील तिलोई में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा विकासखंड तिलोई की अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्र चेतरा बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा गोपालक मौके पर उपस्थित पाए गए केंद्र पर गौवंशों के खाद्यान्न हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा तथा पशु आहार उपलब्ध पाया गया एवं केंद्र पर वर्तमान में कुल 224 गोवंश संरक्षित हैं।
साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा संबंधित खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अविलंब केंद्र की साफ सफाई वा पाई गई कमियों को सुदृढ़ कराकर अवगत कराए तथा केंद्र में वार्मिंग कंपोस्ट अथवा खाद गड्ढा का निर्माण करते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए ताकि उनकी आजीविका के स्रोतों में वृद्धि कराए जाने का प्रयास किया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को भी निर्देश दिए गए की जन सामान्य अथवा ग्राम वासियों को हरा चारा के बदले गोबर देने हेतु प्रेरित भी करें इसके साथ ही केंद्र पर काऊ डंग के लट्ठे बनाने हेतु नियमानुसार वित्तीय नियमों का पालन करते हुए गो कास्ट मशीन का भी क्रय किया जाय तथा सुपुर्द किए गए गोवंशों की नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि का कार्य होता रहे इसका मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान दें एवं यह भी निर्देश दिए गए की ग्राम पंचायत में कुपोषित तथा अति कुपोषित परिवार जनों के साथ-साथ अन्य पात्र परिवारों का चयन करके सहभागिता योजना के तहत अधिक से अधिक गोवंशों को सुपुर्द भी करें।
सुलतानपुर-कॉन्वेंट स्कूल से बच्चे को लेकर घर लौट रहे रिटायर्ड फौजी पर हमला,हुए जख्मी।