सुलतानपुर-हर व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं को लाभ।
हर व्यक्ति को मिले सरकारी योजनाओं को लाभ
सुल्तानपुर- बल्दीराय मंडल के अरवल गांव में भाजपा की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर में चर्चा की गई।कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को दिलाने की अपील की गई।भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह की अध्यक्षता में अरवल गांव में हुई कार्यशाला में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों को लाभ दिलाना होगा। संचालन बल्दीराय मंडल महामंत्री विशाल जायसवाल ने किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज शुक्ल, मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा आशुतोष वर्मा, हंसराज वर्मा,जितेन्द्र शर्मा,अमित गुप्ता,ग्राम प्रधान अरवल बलराम यादव,प्रधान महुली शिव सिंह, बाबा बीडीसी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुलतानपुर-राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर।