- Advertisement -

सुल्तानपुर।जिले के कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर चल रहा है सात दिवसीय शिव महापुराण कथा।

0 103

पारिजात धाम शिव विवाह में झूमे भक्त

सुल्तानपुर।जिले के कल्पवृक्ष पारिजात धाम पर चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के आज चौथे दिन काशी से आए कथावाचक पूज्य चंदन महाराज जी ने शिव विवाह भगवान शंकर और पार्वती जी का विवाह हुआ भगवान शिव जी के विवाह मे श्रद्धालु जमकर झूमे भक्तों ने पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्राप्त किया ,

- Advertisement -

- Advertisement -

महाराज जी ने बताया शिव शक्ति ही इस जगत के आधार हैं और उनके पूजन से समस्त दोष समाप्त हो जाते हैं भगवान शिव का सम्पूर्ण जीवन मानव को त्याग और सामंजस्य का पाठ सिखाता है ।कार्यक्रम के आयोजक श्री राकेश वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया।
कल्पवृक्ष सेवा समिति के सदस्य अंकित श्रीवास्तव, विकास चौरसिया, सत्यम चौरसिया, आशीष चतुर्वेदी, शनि मिश्रा, दिनकर सिंह, पूनम, गूंजा आदि भक्तगण और सैकड़ो सदस्य मौजूद रहे।

सुलतानपुर-विद्यालय के नामांकन में आगे आए अभिभावक

Leave A Reply

Your email address will not be published.