सुलतानपुर-स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा अंकुरण परिवार।
सुल्तानपुर फ्लैश
अंकुरण परिवार समाजसेवा क्षेत्र में एक कदम और आगे..
स्थापना दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा अंकुरण परिवार..
पूर्व की तरह आज मंगलवार को फिर से राजकीय मेडिकल कालेज के प्रांगण में पहुंची अंकुरण टीम..
मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए कराई गई निशुल्क भोजन की व्यवस्था..
अंकुरण परिवार के वरिष्ठ सदस्य राज कुमार अग्रवाल ने अपने सुपुत्र आभाष अग्रवाल के जन्मदिवस पर कराया निशुल्क भोजन वितरण..
गुरु ग्राम गूगल में कार्यरत हैं राजकुमार अग्रवाल के सुपुत्र आभाष अग्रवाल
निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम में अंकुरण रसोईं एवम रोटी खाओ रोटी खिलाओ की रहती है अहम भूमिका..
अंकुरण रसोईं एवम रोटी खाओ रोटी खिलाओ द्वारा की गई लगभग 180 लोगों के भोजन की व्यवस्था..
भोजन ग्रहण कर लोगों ने कहा.. अंकुरण परिवार जरूरतमंदों का बन चुका है मसीहा..
नेक कार्यों की इक परिभाषा है अंकुरण..
आज के भोजन वितरण कार्यक्रम में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,जीतेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल,मो आरिफ खान,आकर्षण यादव,सत्यम मिश्रा,प्रतीक सिंह,चंदन शुक्ला, संजय श्रीवास्तव,दीपांकुश चित्रांश, राजकुमार अग्रवाल,अमित बरनवाल, संजीव अग्रवाल, रचना अग्रवाल,विनीता अग्रवाल संजय कसौधन,हर्षित दूबे,मुकेश,दीपांशू जायसवाल व रमाकांत भईया कोलकत्ता टीम का रहा अहम योगदान।
सुलतानपुर- मुठभेड़ में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार,विजय नारायण हत्याकांड में कौन कौन है अभियुक्त हैं अभी बचे,देखे FIR की रिपोर्ट।