सुलतानपुर-आंधी से हुई शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी जली,4 बीघा गेहूं जलकर हुआ राख।
आंधी से अग्निकांड, 4 बीघा गेहूं जलकर राख
शॉर्ट सर्किट से गृहस्थी जली
सुल्तानपुर- हलियापुर में तेज़ हवा के आने से हलियापुर-कुड़वार रोड पर विद्युत पोल गिरने से सड़क जाम हो गई।विद्युत विभाग के कर्मचारी पोल व पेड़ हटाने में लगे रहे।लगभग एक घंटे बाद यातायात चालू हो सका।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर में शेर बहादुर पासी के घर में उसी आंधी के समय उनके घर के बगल लगा नीम का पेड़ गिर गया।जिससे चलती लाइन में विद्युत तार टूटने से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जिससे उनकी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।हलियापुर बाजार में पेड़ गिरने से उसकी चपेट मे आने से हलियापुर के अवधेश कुमार सिंह (60) घायल हो गए। जिन्हें परिजन इलाज के लिए पिठला हॉस्पिटल ले गए,वहां उनका इलाज चल रहा है।हलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ाडांड निवासी राम अवध व संतोषी के घर में उसी आंधी के समय आग लग गई। जिसमे आग विकराल रूप धारण कर लिया।ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।दोनो परिवारों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई। बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। जिसमे अब्दुल वहीद का 4 बीघा गेहूं चलकर राख हो गया।वही,पूरे शंकर उपाध्याय मजरे देहली बाजार निवासी गौरीशंकर ,दयाशंकर, हरिशंकर का लगभग 6 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।सभी स्थानों पर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
सुलतानपुर- मुठभेड़ में मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार,विजय नारायण हत्याकांड में कौन कौन है अभियुक्त हैं अभी बचे,देखे FIR की रिपोर्ट।