- Advertisement -

सुलतानपुर लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी राम भुआल ने किया नामांकन, अभी तक 13 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।

0 128

38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु अब तक कुल 13 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र किया गया दाखिल।

- Advertisement -

- Advertisement -

           सुलतानपुर 04 मई/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 38-सुलतानपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये समाजवादी पार्टी से रामभुआल निषाद पुत्र जगदीश द्वारा 02 सेट, राष्ट्रीय डेमोक्रिटिक फ्रंट से शशांक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक द्वारा 02 सेट, विश्व बंधुत्व पार्टी से सुधीर कुमार सिंह पुत्र बब्बन सिंह द्वारा 01 सेट, मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इण्डिया से डॉ0 शिव शंकर इण्डियन पुत्र पवन कुमार द्वारा 01 सेट, निर्दलीय प्रत्याशी में पूनम पत्नी स्व0 रमेश द्वारा 01 सेट में नामांकन कक्ष, जिलाधिकारी न्यायालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के समक्ष दाखिल किया गया। इस प्रकार नामांकन के छठवें दिन तक कुल-13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 

नामांकन के छठवें दिन नामांकन कक्ष से 03 निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा 03 नामांकन पत्र क्रय किया गया, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार यादव सुत राम किशोर यादव द्वारा 01 सेट, ब्रंहदेव चतुर्वेदी सुत उमाशंकर चतुर्वेदी द्वारा 01 सेट तथा उदयराज वर्मा सुत रामसहाय द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया गया। इस प्रकार नामांकन के छठवें दिन तक कुल-35 राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों द्वारा कुल-59 नामांकन पत्र क्रय किये गये हैं।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक से एक महिला ने अपने जेठ से जान बचाने की लगाई है गुहार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.