- Advertisement -

सुल्तानपुर-उड़नदस्ता दल व पुलिस फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक हुई आयोजित।

0 139

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी निगरानी टीम (एस.एस.टी.), उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी.) टीम के प्रभारी अधिकारियों व उनके साथ लगे पुलिस फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक हुई आयोजित।

- Advertisement -

- Advertisement -

          सुलतानपुर 16 मई/लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में बुधवार को स्थायी निगरानी टीम (एस.एस.टी.), उड़नदस्ता दल(एफ.एस.टी.) टीम के प्रभारी अधिकारियों व उनके साथ लगे पुलिस फोर्स के सदस्यों के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/एआरओ, मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ अरविन्द सिंह सहित एस.एस.टी. व एफ.एस.टी. प्रभारी मौजूद रहे।  

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त बैठक में स्थायी निगरानी टीम (एस.एस.टी.), उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी.) टीम के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आपसी समन्वय बनाते हुए एकीकृत प्रयास कर सभी चेकपोस्टों पर सघन निगरानी रखें। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने प्रभारी अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए सघन निगरानी रखें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित कई पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

राजा भइया ने भाजपा को दिया झटका तो वही बाहुबली धनंजय सिंह ने क्यों थाम लिया भाजपा का दामन, देखे सियासी उठापटक की जबरदस्त रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.