- Advertisement -
सुल्तानपुर-चुनाव ड्यूटी कराने आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत।
चुनाव ड्यूटी कराने आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत
सुल्तानपुर। लोक सभा चुनाव ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान की संदिग्ध मौत हो गयी है। मेरठ जिला निवासी बताया जा रहा है मृतक जवान पवन कुमार। देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे किनारे महर्षि विद्या मंदिर में रुकी थी सुरक्षा कर्मियों की टोली। रात में अचानक तबियत खराब होने से संदिग्ध परिस्थितियों में मेरठ जिला निवासी होमगार्ड जवान पवन कुमार की मौत से मचा हड़कंप। देहात कोतवाल सतेंद्र कुमार सिंह ने की मौत की पुष्टि। बताया कि शव पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी मौत की वजह। परिजनों को दी गई घटना की सूचना।
- Advertisement -
- Advertisement -
सुल्तानपुर- अंकुर कौशिक के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरत रहे शिक्षक को लिया गया हिरासत में।
This is the kind of content I get high on reading.
This is the kind of enter I unearth helpful.