सुल्तानपुर-विश्व साइकिल दिवस आज,जागरूकता के लिए निकली साइकिल रैली
साइकिल दिवस आया, संघ ने जगाया…
विश्व साइकिल दिवस आज ३ जून को है। इस बाबत जागरूकता के लिये रविवार की सुबह सुल्तानपुर नगर में साइकिल रैली निकली। ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता रहा लक्ष्य।
आरएसएस की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि, काशी प्रांत की जिला इकाई के जिम्मेदार विजय कुमार (बॉक्सिंग कोच),प्रणय चंद्र शुक्ल (ताइक्वांडो कोच) के संयोजन में
साइकिल रैली पर्यावरण पार्क से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी आवास, सब्जी मंडी, दरियापुर, शाहगंज चौराहा होते हुए पुनः पर्यावरण पार्क में विसर्जित हो गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कृष्ण मोहन पर्यावरण संयोजक काशी प्रान्त, उमाशंकर जिला पर्यावरण संयोजक, केशव प्रसाद सिंह सह संयोजक, डॉ सुशील त्रिपाठी, डॉ पंकज सिंह, अशोक कुमार मिश्र, राम बालक सिंह सहित अनेक गणमान्य व बच्चे सोत्साह सम्मिलित रहे।
सुल्तानपुर-4 जून को मतगणना के दौरान डायवर्ट किया गया लखनऊ वाराणसी रूट पर वाहनों का संचालन,देखे रिपोर्ट।