सुल्तानपुर-पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट किया प्रदर्शन
पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट किया प्रदर्शन।
सुल्तानपुर : धनपतगंज थाना क्षेत्र के अतरसुमा के ग्रामीणों ने धनपतगंज थाना अध्यक्ष के खिलाफ कलेक्ट्रेट में मुखर होकर प्रदर्शन किया है। पुलिस पर जबरन रास्ता बंद करने का इल्जाम मढ़ा गया है।
एसडीएम बोली पहले भी रास्ता न बंद करने का दिया गया था निर्देश,2010 में मंडी परिषद ने बनाया था पक्की सड़क,और कोई नही है विकल्प।निर्माण न रुका तो करेंगे प्रदर्शन,जायेगी सीएम,डीजीपी व हाई कोर्ट। स्थानीय ग्रामीणों में जय प्रकाश पाल,ऋषि देव मिश्र एडवोकेट,रविंद्र कुमार,दिलीप कुमार,राज कुमार,रीता चौरसिया,शिव बहादुर वर्मा,पवन कुमार,अवनीश यादव,मोहित पांडेय,यशो मति,शकुंतला,रीना,कुसुम,कलावती,मीना समेत सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।