सुल्तानपुर- कठुआ में शहीद हुए जवानों को कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।
कठुआ में शहीद हुए जवानों को कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि।
सुल्तानपुर जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च व प्रार्थना सभा का आयोजन किया। शहर के बस अड्डा स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी समेत दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेताओं ने कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख शहीद हुए मृत्यको की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित किया।। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार 8 जुलाई को आतंकियों के हमले में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों के हमले में घायल 5 जवानों को कठुआ के बिलावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से देर रात पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल रेफर किया गया है। देश की सीमा पर तैनात जवानों की शहादत से को लेकर मंगलवार को देर शाम कांग्रेसियों ने शहर की बस अड्डा स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में कैंडल जलाकर प्रार्थना सभा का आयोजन कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के कठुआ के आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे पांच जवान देश के लिए बेहद दुखद घटना है। वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से हमारे देश की सीमाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है आए दिन आतंकी हमले में देश की सीमा पर तैनात जवान शहीद हो रहे हैं। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विफलता है। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, लाल पद्माकर सिंह, पवन मिश्र कटावा, आवेश अहमद, नन्हे तिवारी, वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, दिनेश रावत,अवधेश गौतम गुड्डू जायसवाल रहीम अहमद सुब्रत सिंह सनी जनार्दन शुक्ला मनीष तिवारी शीतल साहू अनवर तेज बहादुर पाठक आदि लोग सम्मिलित रहे।
सुल्तानपुर-अद्वैत फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम समूह के प्रांगण में मनाया गया स्थापना दिवस।