- Advertisement -

सुल्तानपुर। बहुचर्चित विजय नारायण सिंह हत्याकांड में बल्दीराय थाना प्रभारी राम विशाल सुमन तलब।

0 319

सुल्तानपुर। बहुचर्चित विजय नारायण सिंह हत्याकांड में बल्दीराय थाना प्रभारी राम विशाल सुमन तलब। केस डायरी के साथ सीजेएम नवनीत सिंह ने तलब करने का जारी किया आदेश। हत्याकांड में चार्जशीटेड अभियुक्त के अलावा अन्य आरोपियों की उपस्थिति एवं विवेचना से सम्बंधित शेष साक्ष्य जुटाने को लेकर एसपी के निर्देश के बाद भी विवेचक के जरिये आदेशिका प्राप्त करने में कोई रुचि न लेने का तथ्य सामने आने पर कोर्ट ने लिया संज्ञान। सीजेएम ने आगामी एक अगस्त के लिए विवेचक को सम्पूर्ण केस डायरी के साथ व्यक्तिगत रूप से किया है तलब। तत्कालीन नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय से तफ्तीश से हटाकर निष्पक्ष जांच के इरादे से बल्दीराय थाना प्रभारी राम विशाल सुमन को सौंपी गई थी जांच। सीजेएम नवनीत सिंह ने विवेचक को शेष अभियुक्तों की विवेचना व केस से जुड़े साक्ष्यो को जुटाने के लिए दिए थे कड़े निर्देश

पुलिस ने अकेले अजय सिंह सिलावट के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट की थी दाखिल। शेष आरोपियो के प्रति विवेचक के जरिये नरमी बरतने व सही साक्ष्य संकलन न करने का अभियोजन पक्ष ने लगाया है आरोप। सीजेएम ने जेल में निरुद्ध अजय सिंह सिलावट की पत्रावली प्रसंज्ञान आदेश को लेकर की है पृथक। शेष आरोपियो के प्रति अग्रिम विवेचना का दिया था आदेश। कोर्ट ने एसपी को भी आदेश की प्रति भेजने का दिया था आदेश। 19 जुलाई के लिए कोर्ट ने अग्रिम जांच रिपोर्ट की थी तलब। फिलहाल विवेचक ने नहीं पेश की कोई रिपोर्ट,न ही पेश की कोई अर्जी। कोर्ट के आदेश को हवा में लेते है पुलिस अफसर।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-मुख्य सचिव द्वारा नक्षत्र वाटिका में हरिशंकरी पौध का किया गया रोपण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.