- Advertisement -

सुल्तानपुर-पी.डी.ने अपूर्ण आवासों पर किया रुख सख्त अख्तियार,खराब प्रगति वाले सचिवों के विरुद्ध कार्यवाही तय।

0 160

परियोजना निदेशक ने पीएम व सीएम के अपूर्ण आवासों पर किया रुख सख्त,खराब प्रगति वाले सचिवों के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही तय।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर-जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने अपूर्ण आवासों को लेकर परियोजना निदेशक (डीआरडीए)अशोक कुमार सिंह ने सख्त रुख अख्तियार किया है,और सभी विकास खंडों की बैठक ली व सबसे खराब ग्राम पंचायत सचिवों की नियमित बैठक शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी एक भेंटवार्ता के दौरान परियोजना निदेशक श्री सिंह ने के.डी न्यूज़ को देते हुए बताया कि आज बुधवार को सभी विकास खंडों की प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के अपूर्ण आवासों के लिए बैठक की गई। परियोजना निदेशक अशोक कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास के अपूर्ण आवासों को अभियान चला कर पूर्णता हेतु विकास खंडो की बैठक की गई तत्पश्चात प्रति विकास खण्ड दो सबसे खराब ग्राम पंचायत सचिवों की नियमित बैठक विकास भवन में की जा रही है, श्री सिंह ने उन सचिवों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते निम्न प्रगति वाले सचिवों की प्रगति में मानक के अनुसार वृद्ध नही होती हैं तो उनके विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।नवागत परियोजना निदेशक के.के सिंह इस फरमान की जानकारी लगते ही ग्राम पंचायतों के खराब प्रगति वाले सचिवों में हड़कंप मच गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.