सुल्तानपुर। काकोरी कांड के शहीदों की याद में छात्रों ने निकाली साइकिल से तिरंगा यात्रा।
सुल्तानपुर। काकोरी कांड के शहीदों की याद में तिरंगा यात्रा लेकर छात्रों ने निकाली साइकिल यात्रा। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर दिखाई गई छात्रों के काफिले को हरी झंडी। कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में बैठक का आयोजन मुख्यमंत्री से रूबरू हुए अधिकारी। मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा को लेकर दिए अफसरों को निर्देश।
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर स्कूली छात्रों द्वारा निकाली गयी साइकिल रैली।
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित।
सुलतानपुर 09 अगस्त/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव’’ का शुभारम्भ कार्यक्रम विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। मा0 सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के छात्रों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर साइकिल रैली निकाली गयी। उक्त साइकिल रैली को विकास भवन के मुख्य गेट से मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला सूचना अधिकारी/पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर के प्रधानाचार्य, मनोज तिवारी सहित अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे। साइकिल रैली तिकोनिया होते हुए पंत स्टेडियम में समाप्त हुई, वहां पर काकोरी शहीदों के बलिदान से जुड़ी वीर गाथाओं पर आधारित व्याख्यान को पढ़कर सुनाया गया तथा छात्रों को मिष्ठान वितरण/सूक्ष्म जलपान कराया गया। तत्पश्चात विकास स्थित प्रेरणा सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा लखनऊ से प्रसारित सम्बोधन को एल.ई.डी. स्क्रीन पर सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर किया गया।
तत्पश्चता मा. जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी महोदया द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मोमेन्टो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित समस्त छात्रों व जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगणों को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आलेख पढ़कर सुनाया गया।
तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में काकोरी से सम्बन्धित शहीदों की स्मृति में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। उन्होंने आधुनिक युवा पीढ़ी को उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में योगदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन बलिदानियों द्वारा देश की आजादी में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया गया, जिससे भारत को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिये।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित सभी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें आजादी के उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिये, जिन्होंने राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह मनाने का मुख्य लक्ष्य हमें अपनी युवा पीढ़ी को उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों से परिचित कराना है, जिससे आज की युवा पीढ़ी प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में अपना बेहतर योगदान दे सके। सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किय गया।
संस्कृत विभाग के पंजीकृत कलाकार दयाशंकर पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गयी। तत्पश्चात मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास भवन स्थित रानी लक्ष्मीबाई के प्रतिमा पर पुलिस बैण्ड की धुन के साथ माल्यार्पण किया गया।
इसी प्रकार काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के शुभारम्भ अवसर पर माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा काकोरी ट्रेन एक्शन के व्याख्यान को पढ़कर सुनाया गया। इसी प्रकार समस्त विकास खण्डों में शहीद स्थलों व अमृत सरोवरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला सूचना कार्यालय, सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।