सुल्तानपुर-चारपाई पर सो रही युवती को सांप ने डसा, मौत

0 159

चारपाई पर सो रही युवती को सांप ने डसा, मौत

  सुलतानपुर   :गुरुवार-  थाना क्षेत्र के चकफाजिलपुर में बीती रात जहरीले सर्प कोबरा के काटने से 24 वर्षीय युकती की इलाज के दौरान मौत हो गई ।                       जानकारी के मुताबिक रोज की भांति14 /15 अगस्त की रात उमा वर्मा 24 वर्ष व उसकी छोटी बहन रुबी एक ही  चारपाइप पर सो गई ।भोर समय लगभग 4 बजे उमा को सर्प डस लिया। परिवारीजनो को उमा ने पैर में कुछ काटने की बात बताई तो परिवारीजनो ने आस पास खोजबीन की गई तो चारपाई के पास कोबरा सर्प देखा गया ।तब परिवारीजनो ने इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल इलाज के लिए गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमा ने दम तोड़ दिया।अयोध्या जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

बांग्लादेश में हिन्दू पर हो रहे हमले के विरोध में आम नागरिकों ने तिकोनिया पार्क में एकत्र होकर किया गुस्से का इजहार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.