- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- सार्वजनिक स्थानों व विद्यालय प्रांगणों पर देवी देवताओं के नृत्य और भद्दे गानों के संबंध में सामाजिक संस्था ने सौपा ज्ञापन।

17

सुलतानपुर न्यूज़ :- सार्वजनिक स्थानों व विद्यालय प्रांगणों पर देवी देवताओं के नृत्य और भद्दे गानों के संबंध में सामाजिक संस्था ने सौपा ज्ञापन।Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा सार्वजनिक स्थानों व विद्यालय प्रांगणों पर देवी देवताओं के नृत्य और भद्दे गानों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का नेतृत्व करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जिले व प्रदेश में बीते कई सालों से हिंदू देवी देवताओं को
सार्वजनिक स्थानों पर मनोरंजन हेतु नृत्य करते हुए उनका मजाक बनाया जाता है। जिससे आम जनमानस व हिन्दू समाज को काफी पीड़ा होती है। ऐसे में जिले के अधिकारी व
जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है। तो बेहद ही निंदनीय है। ऐसे में हमारी मांग है हिन्दू या किसी भी आस्था के साथ खिलवाड़ न हो और देवी देवताओं के नृत्य पर रोक के साथ कार्यवाही हो ऑटो व टैक्सी पर बज रहे भद्दे गानों के साथ शादी विवाह के नाम पर डीजे में बज रहे भद्दे गानों पर रोक के साथ कड़ी कार्यवाही हो अगर ऐसे नहीं हुआ तो आने वाले समय में हम सभी जनहित याचिका दायर करेंगे । इस मौके पर प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि मौजूदा समय दुर्गापूजा चल रही है लगभग हर बाजारों में देवी देवताओं के नृत्य के साथ रात्रि के समय भोजपुरी के साथ भद्दे गाने बज रहे हैं। जिसका हमारी कटका क्लब सामाजिक संस्था विरोध करती है। और मांग करती है सार्वजनिक स्थानों पर एडवाइज व फिल्म प्रमोट के नाम पर भद्दे पोस्टर पर तत्काल रोक लगे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सुधीर यादव, विपिन वर्मा, मोनू यादव, विवेक सिंह आदि लोग शामिल रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- प्रतिबंधित 70 लाख मॉर्फिन के साथ होमगार्ड के बेटे समेत दो शातिर गिरफ्तार

Comments are closed.