- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- 6 नवंबर को हुए ज्वैलर्स कारोबारी लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा।

3

सुल्तानपुर जनपद के कप्तान सोमेन बर्मा ने गोसाईगंज के सुदनापुर बाजार के निकट नहर की पटरी पर हुए 6 नवंबर को ज्वैलर्स कारोबारी लूटकांड का आज खुलासा किया हैं।आरोपियों में मिर्ज़ा अरबाज और शाकिब नाई निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ के साथ तौफीक निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

- Advertisement -

- Advertisement -

चौथा आरोपी शातिर नागा उर्फ सुरजीत एक और लूट के मामले स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जो आजमगढ़ जेल में बंद हैं। तीन आरोपी को सुल्तानपुर पुलिस नर गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा के दौरान एसपी सोमेन वर्मा बोले,99 प्रतिशत सामान बरामद कर लिया गया हैं। खुलासे के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आरोपियों से सामुहिक पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 06.11.2024 को भरथीपुर नहर के पास सुरेश चन्द्र सोनी को असलहा दिखाकर डरा धमकाकर सोने चांदी के आभूषण की लूट पाट किये । जिससे हम लोगो के हिस्से में सोने व चांदी के आभूषण मिले । हम लोग अपने अपने हिस्से का माल लेकर लखनऊ जाकर बेचने की फिराक मे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.11.2024 को लूट की घटना में हमने इसी नेक्सान का इस्तेसाल माल लेकर भागने में और पहचान छिपाने के लिए किया गया था
हमारे साथ मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर नही आया क्योंकि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी तथा नागा उर्फ सुरजीत बारी पुनः लूट किया था, जेल मे है । सुरेश सोनी ज्वैलर्स के बारे मे तौसीफ पुत्र मोतीन निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष जो हम लोगो के साथ बैठा है उसी ने पूरी मुखबिरी की थी तौसीफ सुदनापुर चौराहे पर ही रूक गया था । घटना के समय वह हमारे साथ कार मे नही गया था । मुखबिरी करने के नाते हम लोगो ने इसको भी हिस्सा दिया था । जिस डन्डे से मैने मारा था वह गाडी की डिग्गी मे रखा है । इस पूरे मामले पर जनपद के सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस सोमेन बर्मा क्या कह रहे हैं आइये सुनते हैं।

Comments are closed.