सुलतानपुर न्यूज़ :- विधायक ताहिर ने एक्सईएन को दिया अल्टीमेटम, टेल तक पानी पहुंचने पर ही करिए भुगतान
विधायक ताहिर ने एक्सईएन को दिया अल्टीमेटम, टेल तक पानी पहुंचने पर ही करिए भुगतान
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर : सुल्तानपुर समानांतर शाखा डबल नहर से निकली छोटी-छोटी शाखों में टेल तक पानी नहीं पहुंचने के प्रकरण को विधायक ताहिर खान ने गंभीरता से लिया है। अधिशासी अभियंता खंड 16 से फोन पर बात करते हुए चेतावनी दी है कि यदि तेल तक पानी नहीं पहुंचा तो किसी भी ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाए। ऐसे में लापरवाह जूनियर इंजीनियरों के भी जवाब देही होनी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने जौनपुर ब्रांच से निकली छोटी नहरों में पानी नहीं जाने और अस्त-व्यस्त सफाई होने के मुद्दे पर नाराजगी जाहिर की। विधायक ने दर्जन घर से अधिक ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए किसानों को तेल तक पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों का बड़ी संख्या में उनके पास जमावड़ा लगा रहा है।
सुलतानपुर के धर्म यात्रा में आज 1640 वर्ष प्राचीन ” गुप्तारगंज का मां चंडिका धाम” का देखे महत्व।
Comments are closed.