सुलतानपुर न्यूज़ :- तिकोनिया पार्क में सामाजिक न्याय महासम्मेलन 15 को, तैयारियां जोरों पर
- तिकोनिया पार्क में सामाजिक न्याय महासम्मेलन 15 को, तैयारियां जोरों पर
- भारतीय संविधान एवं वर्तमान चुनौतियाँ ” एक व्यापक विमर्श” पर विचार रखेंगे नामी गिरामी विद्वान
सुल्तानपुर। जिले के तिकोनिया पार्क में आगामी 15 दिसंबर को एक दिवसीय सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। भारतीय संविधान एवं वर्तमान चुनौतियाँ ” एक व्यापक विमर्श” पर नामी गिरामी विद्वान वक्ता अपने अपने विचार रखेंगे। यह जानकारी देते हुए आयोजन मंडल के जीआईसी भदैया के प्राचार्य डा. राजकरन ने दी है।
उन्होंने ने बताया तैयारियां जोरशोर से चल रही है।सामाजिक चिंतक एवं विचारक राम लौटन निषाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। लखनऊ विवि के प्रोफेसर डा. रविकांत बतौर मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश राज्य विधुत उपभोक्ता परिषद के चेयरमैन अवधेश वर्मा प्रमुख अतिथि सभा को संबोधित करेंगे। इनके अलावा दिल्ली विवि के प्रोफेसर डा. संदीप कुमार, पत्रकार नीरज पटेल, पूर्व निदेशक यूपीपीसीएल केबी राम, पूर्व निदेशक कृषि डा. रामशब्द जैसवारा विशेष अतिथि शामिल होंगे। प्रख्यात लेखक और चिंतक प्रोफेसर डा. लक्ष्मण यादव महासम्मेलन को बतौर मुख्यवक्ता संबोधित आ रहे हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेगा, 12 बजे से शाम 5 बजे तक उद्बोधन का समय रखा गया है। गांव गांव बैठकों और जागरूकता का कार्यक्रम चल रहा है।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर न्यूज़:।आमने सामने भिड़े बाइक सवार तो फिर डिवाइडर से टकराई कार,अफरा तफरी।
Comments are closed.