- Advertisement -

Sultanpur News :- जिला कारागार में 100 बंदियों को बांटे गए कंबल।

29

सुल्तानपुर : जिला कारागार में 100 बंदियों को बांटे गए कंबल। जेल विजिटर अमर बहादुर ने जेल अधीक्षक को दिया स्मृति चिन्ह शाल ओढ़ा कर किया सम्मानित।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

- Advertisement -

नव वर्ष के शुभ अवसर पर एक जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मण्डल के प्रभारी / सचिव अमर बहादुर सिंह से समन्वय स्थापित कर कारागार में निरुद्ध निर्धन, असहाय ऐसे बन्दी जिनकी मुलाकाती लम्बे समय से नही आ रही है, ऐसे ही 100 बन्दियों को चिन्हित कर अमर बहादुर सिंह व उनके सहयोगी सदस्यगण घनश्याम, गोविन्द मौर्या, राहुल दूबे, गोपाल चन्द्र अग्रहरी द्वारा कारागार के अधीक्षक प्रांजिल अरविन्द एवं कारागार के स्टाफ की मौजूदगी में 100 कंबलों का वितरण किया गया।इसके बाद उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा अधीक्षक कारागार को ‘शाल भेंट किया। कम्बल वितरण के उपरान्त अमर बहादुर द्वारा कारागार प्रशासन एवं समस्त बन्दियों को नव वर्ष मंगलमय की शुभकामना दी गई और बन्दियों से अपराध जगत से नाता तोडने तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील भी की गई।

Sultanpur News :- अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा रविवार को की जा रही हैं आयोजित

Comments are closed.