- Advertisement -

सुलतानपुर न्यूज़ :- जिला कारागार में बंटा कम्बल और गर्म कपड़े!

7

जिला कारागार में बंटा कम्बल और गर्म कपड़े!

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने स्वयं सेवी संस्था के कार्यो को सराहा!

- Advertisement -

(सुल्तानपुर) आज जिला कारागार में सैकडों बंदियों को कंबल, गर्म कपड़े ,जूते चप्पल इत्यादि का वितरण किया गया ।ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के मौलाना सुहेल अहमद नदवी ने कहा कि मानव सेवा के लिए संगठन जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों की मदद के लिए हमेशा आगे हाथ बढ़ाती रही है ।उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्था ऐसे बंदियों की मदद करेगी जो जुर्माना नही भर पाने के कारण जेल में लंबे समय से बंद है ।इस मौके पर मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेटरी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को संस्था की मदद से लाभान्वित किया जा रहा है यह तारीफ़ के काबिल है। उन्होंने कहा कि जिला कारागार में बंदियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही आने दी जाएगी ।डीएलएसए महिला पुरुष बंदियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्यरत है।सचिव श्री गुप्ता ने जेल प्रशासन और समाजसेवी संस्था द्वारा किए जा रहे पुनीत कार्य की सराहना किया।इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक प्रांजल अरविंद ,जेलर नीरज श्रीवास्तव, मोहम्मद नासिर,
शफीक चौधरी, मोहम्मद अहमद सभासद प्रतिनिधि, मिर्जा गजाली बेग, मिर्जा शिबली ,मो. कैफ के अलावा डिप्टी चीफ एलएडीसी नागेंद्र सिंह ,नामिका अधिवक्ता अमित कुमार पांडे ,पैरालीगल वालंटियर योगेश कुमार यादव, एडवोकेट अनुज विश्वकर्मा ,पैनल लॉयर सुनील वर्मा समेत दर्जनों रहे ।इस दरमियान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार गुप्ता ने 70 साल से अधिक उम्र के बंदियों के बारे में ब्यौरा जुटाने के निर्देश दिए।

महाकुंभ 2025 | चुनाव में हो रहे जातिवाद पर सामाजिक लड़ाई की छेड़ी हैं मुहिम, दिसंबर से बैठे धरने पर।

Comments are closed.