- Advertisement -

सुलतानपुर पुलिस की कार्यवाही, देखे विस्तृत रिपोर्ट।

8

प्रेस नोट
दिनांक- 11.01.2025
जनपद- सुलतानपुर

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी कार्यवाही ।

थाना कोतवाली नगर
थाना को0नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.01.2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस लाइन गेट के सामने तिराहे पर समय करीब 14.55 बजे अभियुक्त इकरार अहमद पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम हरकरनपुर थाना जामों जनपद अमेठी उम्र 32 वर्ष को अवैध स्मैक 110 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में मु0अ0सं0 0029/2025 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 विनोद कुमार
  2. हे0का0 अभिषेक मिश्रा
  3. का0 चन्दन कुमार
  4. का0 बलवन्त

प्रेस नोट
दिनांक- 11.01.2025
जनपद- सुलतानपुर

- Advertisement -

साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सुल्तानपुर

साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सुलतानपुर द्वारा वर्ष 2024 में धोखाधडी/गुमराह कर आम- जनमानस के बैंक खातें/ई-वॉलेट/क्रेडिट कार्ड इत्यादि से निकाले गये 1,37,17,961/- (एक करोड़ सैंतीस लाख सत्तरह हजार नौ सौ इकसठ रुपयें) को कराया गया वापस ।

साइबर क्राइम पुलिस थाना सुलतानपुर द्वारा दिनांक 01.01.2024 से 31.12.2024 तक साइबर धोखाधडी में पीडित व्यक्तियों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही व गहनतापूर्वक छानबीन करते हुए 125 पीडित व्यक्तियों के बैंक खाते/ई-वॉलेट/क्रेडिट कार्ड इत्यादि से निकाले गये 1,37,17,961/- (एक करोड़ सैंतीस लाख सत्तरह हजार नौ सौ इकसठ रुपयें) पीडितों के बैंक खातों में वापस/बरामद कराये गये । जो लखनऊ जोन में प्रथम स्थान रहा है ।

साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम जनपद सुलतानपुर
प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह

  1. आरक्षी सूरज पटेल 7. आरक्षी लोकेन्द्र कुमार
  2. आरक्षी एजाज खान 8. आरक्षी अंकित कुमार
  3. म0आरक्षी प्रियंका देवी 9. आरक्षी राजकुमार पाल
  4. म0आरक्षी वर्षा सिंह 10. आरक्षी हिमाँशु कुमार
  5. आरक्षी शिवम यादव 11. म0आरक्षी पारूल सिंह
  6. आरक्षी शिव कुमार 12. म0आरक्षी प्रान्सू सिंह

नोट- साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद सुलतानपुर द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार की साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्प लाइन नंबर डायल करे, एवं उसके उपरांत थाना साइबर क्राइम पुलिस जनपद सुलतानपुर के मो0नं0 9454401121, 7839863768, 9670798706 पर सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ।

सुलतानपुर न्यूज़ :- साइबर टीम ने वापस कराया एक करोड़ 37 लाख।

Comments are closed.