- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ : शातिर चोर मोबाइल, हैंडबैग और नकदी के साथ हुआ गिरफ्तार।

6

सुल्तानपुर : शातिर चोर मोबाइल, हैंडबैग और नकदी के साथ हुआ गिरफ्तार। नगर कोतवाली के सिरवाड़ा रोड स्थित जिला पंचायत मार्केट के पास से पुलिस ने लिया हिरासत में। आरोपी अरशद पुत्र वसीम खान निवासी सिर वाला रोड थाना कोतवाली नगर 48 घंटे पूर्व सिरवारा रोड से महिला से दो हजार रुपए और सामग्री छीनकर हुआ था फरार।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

[ प्रेस नोट
दिनांक- 13.01.2025
जनपद- सुलतानपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।
थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 267/2024 धारा 115(2) /352 /351(2) /351(3) /333 /324(4) /324(5) /109 भा0न्या0सहिंता से संबंधित अभियुक्तगण 1. रामचन्दर यादव पुत्र माधव यादव उम्र करीब 67 वर्ष 2. रामलौट यादव उर्फ लौटू यादव पुत्र माधव यादव उम्र करीब 72 वर्ष नि0गण ग्राम रेवारी बेलहरी थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को “दियरा चौराहा ” से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
गिरफ्तारी विवरण:-
1.रामचन्दर यादव पुत्र माधव यादव 2. रामलौट यादव उर्फ लौटू यादव पुत्र माधव यादव निवासीगण ग्राम रेवारी बेलहरी थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 श्री भरत सिंह, थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
  2. का0 जनार्दन यादव. थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
  3. का0 रजनीश पटेल , थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
    [ प्रेस नोट
    दिनांक- 13.01.2025
    जनपद- सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।

थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय FTC (S.D) / ACJM सुलतानपुर महोदय द्वारा निर्गत NBW वाद सं0- 300/23 मु0अ0सं0- 263/1992 धारा 394 भा0द0वि से सम्बन्धित वारण्टी रऊफ डफाली पुत्र ईशू उर्फ युसुफ निवासी ग्राम समोधपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा समय 12.20 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया ।

- Advertisement -

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-

  1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप
  2. का0 सत्येन्द्र सिंह
  3. हो0गा0 विजय वर्मा

थाना बल्दीराय
बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस व मु0अ0सं0 06/2025 अभियुक्त राहुल बनराज पुत्र श्याम बहादुर निवासी ग्राम सिंघनी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर ग्रामीणो की मदद से दिनांक 12.01.2025 को समय करीब 19.30 बजे ग्राम सिंघनी से गिरफ्तार किया गया था जिन्हे आज विधिक कार्यवाही माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. राहुल बनराज पुत्र श्याम बहादुर निवासी ग्राम सिंघनी थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर उम्र 25 वर्ष
    बरामदगी…. मु0अ0सं0 11/25 से सम्बन्धित 40 किग्रा चावल व 5 किग्रा गेहूँ
    मु0असं0 06/25 से सम्बन्धित एक अदद गैस सिलेण्डर
    अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
  2. हे0मो0 अशोक कुमार यादव थाना बल्दीराय सुलतानपुर।

कानपुर न्यूज़ :- सांसद संगमलाल गुप्ता का जूते वाले बुके से ‘सम्मान’का हुआ वीडियो वायरल।

Comments are closed.