- Advertisement -
सुल्तानपुर न्यूज़ :- पुजारी धाम रायपुर मे हुआ खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
सुल्तानपुरन्यूज सुल्तानपुरसमाचार
सुल्तानपुरआजकीताजाखबर
सुल्तानपुरन्यूज़लाइव
सुल्तानपुरन्यूज़आज
सुल्तानपुरसमाचारलाइव
सुल्तानपुरन्यूज़अपडेट
सुल्तानपुरन्यूज़टुडे
- Advertisement -
सुल्तानपुरसमाचारटुडे
सुल्तानपुरन्यूज़हिंदी
सुल्तानपुरसमाचारहिंदी
सुल्तानपुरन्यूज़उत्तरप्रदेश
सुल्तानपुरसमाचारउत्तरप्रदेश
सुल्तानपुरन्यूज़लखनऊ
सुल्तानपुरसमाचारलखनऊ
सुल्तानपुरन्यूज़आंध्रप्रदेश
सुल्तानपुरसमाचारआंध्रप्रदेश
सुल्तानपुरन्यूज़ब्रेकिंग
सुल्तानपुरसमाचारब्रेकिंग
सुल्तानपुरन्यूज़लेटेस्ट
सुल्तानपुरसमाचारलेटेस्ट
- Advertisement -
पुजारी धाम रायपुर मे हुआ खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
रायपुर सुल्तानपुर – स्वर्गीय ईश्वर चन्द्र मिश्र की स्मृति में विगत आठ वर्षो से बाबा पुजारी धाम ग्राम रायपुर सरतेजपुर, सुल्तानपुर में क्रिकेट,लम्बी कूद और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हर वर्ष 14 मार्च को होता आ रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष होली पर्व के मद्देनज़र 13 मार्च 2024 को मेले एवं
खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ श्री पूजारी धाम खेल प्रतियोगिता में इस वर्ष एक और सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का आयोजन 12 मार्च को किया गया था जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला वोडाफ़ोन जासपारा और सेमरी के बीच खेला गया जिसमें अंत में रोमांचक मुकाबले में वोडाफ़ोन जासपारा अंतिम ओवर में 2 विकेट से विजई हुआ। पूजारी धाम विनर ट्रॉफी वोडाफ़ोन जासापरा के नाम रही और रनर अप ट्रॉफी सेमरी के कप्तान शिवेंद्र सिंह ने उठाई तथा सेमरी की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करने वाले सचिन सिंह मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी अपने नाम किया ।वही पर वोडाफ़ोन की तरफ से बेस्ट बॉलर के लिए रवि स्टार ट्रॉफी उठाने में सफल रहे। तथा वही सीनियर लंबी कूद में विकास यादव और रवि किशन यादव ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर लंबी कूद में इरशाद अहमद, अनूप वर्मा और आस्तिक मिश्रा ने क्रमशः पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पुजारी धाम स्थल पर दौड़ प्रतियोगिता में शिवम यादव और विवेक यादव ने पहला और दूसरा स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता और लंबी कूद और दौड़ प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुजारी धाम स्थल पर सम्मान राशि, मेडल, गिफ्ट और टीशर्ट पहना कर पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता और मेले का आनंद लेने के लिए दर्शकों का हुजूम और खिलाड़ियों के लिए उत्साह वर्धन तारीफ के काबिल था।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदू वाहिनी संघ पदाधिकारी शीतला सहाय मिश्र ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में होने के बाद भी युवाओं में प्रतिभा की कमी नही हैं। यदि ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति सही मार्गदर्शन मिले तो उनका भी भविष्य संवर जाएगा जिससे खिलाड़ी अपने कैरियर के प्रति जागरूक हो और उनका मानसिक व सामाजिक विकास हो सके। उसके उपरांत स्पेक्ट्रम ग्रुप के एच आर मैनेजर अनूप कुमार मिश्र ने खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंटकर उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि के अतिरिक्त समारोह में संजय मिश्र जिलाध्यक्ष हिन्दू वाहिनी गौरक्षा, मुन्ना मिश्रा, हरिदत्त तिवारी, गोली मिश्र (प्रधान पुरुषोत्तमपुर) व
त्रिलोकी नाथ मिश्रा उपस्थित रहें।
पुजारी मेला कमेटी के प्रमुख हरिशचंद्र मिश्र,हरि सहाय मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, आशीष मिश्रा,शैलेष मिश्रा, अनुपम मिश्रा एवं सन्तोष मिश्रा व जयविंद मिश्र ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण योगदान दिया। अंपायर की भूमिका निभाते हुए शुभम, अंकित,अनुराग मिश्र एवं हरिओम मिश्र ने समारोह का सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
देश मे बिना गुनाह के हजारों विचाराधीन कैदी है जेल में,क्या आप जानते है ,देखे रिपोर्ट।
पूरी खबर के लिए awadhi tak चैनल को करें सब्सक्राइब।
Comments are closed.