- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया नीरज यादव गिरफ्तार

11

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया नीरज यादव गिरफ्तार
सुल्तानपुर में कादीपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश नीरज यादव को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि नीरज यादव पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ के दौरान नीरज के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

घटना के मुख्य बिंदु:

  • गिरफ्तार बदमाश: नीरज यादव, 25 हजार रुपये का इनामी
  • मुठभेड़ की जगह: कादीपुर, सुल्तानपुर
  • गोली लगने की जगह: पैर में गोली लगी
  • इलाज: सीएचसी कादीपुर में इलाज चल रहा है

इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि नीरज यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है ¹।

सुलतानपुर में पुलिस पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
सुलतानपुर में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जहां गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर मान सिंह उर्फ मानू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • गिरफ्तार आरोपी: मान सिंह उर्फ मानू, हिस्ट्रीशीटर
  • बरामद हथियार: अवैध हथियार
  • फरार साथी: एक साथी मौके से फरार, तलाश जारी
  • पुलिस कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई

इस घटना में गोली हेड कांस्टेबल के पास से गुजरी, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जैसा कि हाल ही में कन्नौज जिले में एक हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई थी ¹।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग:- लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा।

आमने-सामने मोटरसाइकिल टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल। मृतक शोभनाथ विश्वकर्मा निवासी राजेपुर चाँदा कोतवाली के रूप में। गंभीर रूप से घायल उमेश प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ निवासी फुटेला, जितेंद्र पुत्र अमरनाथ निवासी मधैंयां के रूप में हुई पहचान। कोतवाल अखंड प्रताप सिंह बोले, घायलों को भेजा गया उपचार के लिए।

प्रेस विज्ञप्ति
नगर क्षेत्र में आम जनमानस की पेयजल समस्या एवं ग्रीष्म ऋतु में अधिक जलापूर्ति की आवश्यकता के
दृष्टिगत नगर पालिका परिषद सुलतानपुर

द्वारा आज दिनांक 07.04.2025 को वार्ड डिहवा प्यारे पट्टी रोड घरहाॅ में एक नये 20 H.P. ट्यूबेल/नलकूप की बोरिंग का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस नलकूप से घरहाॅ खुर्द, डिहवा, लाला का पुरवा व नवीपुर आदि वार्डों के लोगों को घर-घर निर्बाध पेयजल आपूर्ति होगी एवं स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी। पालिका द्वारा अभी तक 07 नए ट्यूबेल व 15 मिनी सबमर्सिबल पम्प की स्थापना कराई जा चुकी है। नलकूप अधिष्ठापन शुभारम्भ के इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज, जल-कल विभाग के श्री सुनील कुमार पाल अवर-अभियन्ता (जल), कर्मचारीगण, स्थानीय सभासदगण अरविन्द, देवानन्द, दिनेश चैरसिया एवं मो0 अहमद भाई, सन्तोष चैधरी, मनीष जायसवाल सहित अन्य स्थानीय गणमान्य बन्धु उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर‌ ब्रेकिंग–तीन बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए किया गया गिरफ्तार, तीन हुए फरार। पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागे बदमाश। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस और लखनऊ से चोरी की बाइक बरामद। दो चरण में पकड़े गए तीनों बदमाश। स्थानीय जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सभी पकड़े गए आरोपी। बगिया गांव चौराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश। कोतवाल अनिरुद्ध प्रताप सिंह बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही विधिक कार्रवाई।

सुलतानपुर। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी गायत्री प्रसाद मिश्र उर्फ कल्लू को ठहराया दोषी। एफटीसी प्रथम जज जलाल मोहम्मद अकबर की अदालत ने दोषी को सुनाई 10 वर्ष के कारावास व 35 हजार रुपये अर्थदंड की सजा। वहीं अदालत ने सह आरोपी कमला प्रसाद यादव उर्फ चन्द्रजीत को साक्ष्य के अभाव में किया बरी। वर्ष-2011 में कोतवाली देहात थाने में दर्ज हुआ था मामला। करीब चौदह साल बाद फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से रेप पीड़िता किशोरी को मिला न्याय। कोर्ट के फैसले से किशोरी की इज्जत से खेलने वाले को मिली बड़ी सबक

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़िता के परिजनों ने 24 मार्च वर्ष-2011 को अपनी 14 वर्षीय बेटी को स्कूल गये होने के दौरान अपहरण के सम्बंध में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा। तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आये मुख्य आरोपी गायत्री प्रसाद मिश्र उर्फ कल्लू एवं सह आरोपी कमला प्रसाद यादव उर्फ चन्द्रजीत व सुरेंद्र यादव का प्रकाश में आया नाम। आरोपी गायत्री मिश्र पर किशोरी को भगाने व दुष्कर्म का लगा आरोप,वहीं अन्य पर पीड़िता के अपहरण में सहयोग का लगा था आरोप। विवेचक ने आरोपियो के खिलाफ उनकी भूमिका के अनुसार सम्बंधित धाराओ में दाखिल की थी चार्जशीट

एफटीसी प्रथम की अदालत में चल रहा था मामले का ट्रायल। ट्रायल के दौरान आरोपी सुरेंद्र यादव की हो चुकी है मौत,वहीं अन्य दोनो आरोपियो की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने उन्हें बेकसूर साबित करने का किया भरसक प्रयास। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता दानबहादुर वर्मा ने आरोपियो को दोषी ठहराकर कड़ी से कड़ी सजा से दण्डित किये जाने के लिए कोर्ट से की मांग।उभय पक्षो को सुनने के पश्चात कोर्ट ने आरोपी कमला प्रसाद यादव को साक्ष्य के अभाव में किया बरी। वहीं अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में गायत्री प्रसाद मिश्र को दोषी ठहराते हुए सुनाई सजा। कोर्ट के इस फैसले से यौन अपराधियो में दहशत। एफटीसी कोर्ट से लगातार दोषियों को सजा देने व निर्दोषों को बरी करने का सिलसिला जारी

वहीं दहेज की मांग को लेकर विवाहिता पर कहर ढाहने के आरोपी पति व सास-ससुर को एसीजेएम अविनाश चन्द्र गौतम की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में किया बरी। 12 अक्टूबर वर्ष 2022 की घटना बताते हुए विवाहिता अर्चना ने मोतिगरपुर थाने में आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा। ट्रायल के दौरान बचाव पक्ष से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने आरोपियो को बताया बेकसूर,वहीं अभियोजन ने भी रखे अपने तर्क व साक्ष्य। उभय पक्षों को सुनने के पश्चात कोर्ट ने आरोपी पति-रामनारायण पाल,सास-माया देवी व ससुर-राम बक्श पाल को साक्ष्य के अभाव में किया बरी। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के जंगलिया गांव से जुड़ा है मामला

*नवरात्रि उपलक्ष्य में अंग वस्त्र देकर सम्मानित हुए कार्यकर्ता

  • सुल्तानपुर: नवरात्रि के अंत में लोहरामऊ देवी मंदिर पर आयोजित समापन कार्यक्रम बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा। पूर्व प्रधान शिवाकांत तिवारी उर्फ सोखा प्रधान की मौजूदगी में प्रमुख कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज़ 10 अप्रैल से

सुलतानपुर । बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बाबा नूर शहीद क्रिकेट क्लब नन्दौली द्वारा आयोजित नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन 10 अप्रैल 2025 को शाम 6 बजे किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख धनपतगंज यशभद्र सिंह ‘मोनू’ उपस्थित रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शोएब मुस्तफा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, वार्ड नं. 25 कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।टूर्नामेंट आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले होंगे। आयोजन समिति में असगर, बब्बू खान, महफूज खान,नूर आलम, फैसल, इंजमाम, समीर खान, गुलाब खान, कैफ खान, रोहित खान, बाबू मोईन, साहब, रिजवान, अफजल खान सहित कई युवा सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

“सुंदरकांड से ही नही अयोध्या कांड के पाठ करने से सभी प्राणी का होगा उद्धार” प्रयागराज के संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा वाचक माधव  प्रपन्नाचार्य उमेश शुक्ल ने साक्षत्कार के दौरान कही बातें।

- Advertisement -

पूरी खबर के लिए Awadhi tak चैनल करें सब्सक्राइब।

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।

सुल्तानपुर न्यूज ।
सुल्तानपुर समाचार।
सुल्तानपुर आज की ताजा खबर।
सुल्तानपुर न्यूज़ लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ आज।
सुल्तानपुर समाचार लाइव।
सुल्तानपुर न्यूज़ अपडेट।
सुल्तानपुर न्यूज़ टुडे।
सुल्तानपुर समाचार टुडे।
सुल्तानपुर न्यूज़ हिंदी।
सुल्तानपुर समाचार हिंदी।
सुल्तानपुर न्यूज़ उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार उत्तरप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ लखनऊ।
सुल्तानपुर समाचार लखनऊ।
सुल्तानपुर न्यूज़ आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर समाचार आंध्रप्रदेश।
सुल्तानपुर न्यूज़ ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर समाचार ब्रेकिंग।
सुल्तानपुर न्यूज़ लेटेस्ट।
सुल्तानपुर समाचार लेटेस्ट।

Kdnewssultanpur,

awadhitak,

सुल्तानपुर_न्यूज,

#सुल्तानपुर_समाचार,

सुल्तानपुरआजकीताजाखबर,

सुल्तानपुरन्यूज़लाइव,

सुल्तानपुरन्यूज़आज,

सुल्तानपुरसमाचारलाइव,

सुल्तानपुरन्यूज़अपडेट,

सुल्तानपुरन्यूज़टुडे,

सुल्तानपुरसमाचारटुडे,

सुल्तानपुरन्यूज़हिंदी,

सुल्तानपुरसमाचारहिंदी,

सुल्तानपुरन्यूज़उत्तरप्रदेश,

सुल्तानपुरसमाचारउत्तरप्रदेश,

सुल्तानपुरन्यूज़लखनऊ,

सुल्तानपुरसमाचारलखनऊ,

सुल्तानपुरन्यूज़आंध्रप्रदेश,

सुल्तानपुरसमाचारआंध्रप्रदेश,

सुल्तानपुरन्यूज़ब्रेकिंग,

सुल्तानपुरसमाचारब्रेकिंग,

सुल्तानपुरन्यूज़लेटेस्ट, #सुल्तानपुरसमाचारलेटेस्ट,

Comments are closed.