- Advertisement -

सुल्तानपुर न्यूज़ :- समलैंगिक विवाह पर‌ अड़ी दो युवती पहुँची थाने, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर श्रद्धांजलि हेतु एक स्मृति मार्च का हुआ आयोजन , किसान यूनियन की तरफ से डीएम को दिया गया ज्ञापन,देखे जनपद की पूरी रिपोर्ट।

2

राज्य सूचना आयुक्त का हुआ आगमन

सुल्तानपुर : राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता जी वाराणसी जौनपुर होते हुए महावीरन बिजेथुआ धाम वीर बजरंगबली का दर्शन करते हुए जयसिंहपुर आगमन हुआ जयसिंहपुर बाजार में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आरएसएस के पुराने कार्यकर्ता डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरी के आवास पर आज दिनांक 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को शाम 6:00 बजे राज्य सूचना आयुक्त का क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं वरिष्ठ व्यापारियों के साथ एक औपचारिक बैठक हुई जिसमें जिसमें आरटीआई के द्वारा कैसे विभागों की जानकारी ली जा सकती है एवं आईटीआई की सूचना अब डाक द्वारा नहीं ऑनलाइन किसी विभाग की ली जा सकती है उसमें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से व्यवस्था है राज्य सूचना आयुक्त के अपने आवास पर पहुंचने पर सैकड़ो लोगों के साथ उनका स्वागत डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में किया गया तथा गोष्टी शुरू होने से पहले डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरी ने कई साथियों के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र दे करके स्वागत किया स्वागत करने वालों में मुस्कान तिवारी संजय सिंह विभारपुर गोपाल दास अग्रहरी पूर्व प्रधान अशोक अग्रहरि पूर्व प्रधान सुनील कुमार कसौधन प्रधान जयसिंहपुर राजाराम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक वीर बहादुर गुप्ता व्यापार मंडल के युवा तहसील प्रभारी अंबेडकर मिश्रा विकास सोनी वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम वर्मा मनोज अग्रहरि मोनू गुप्ता अनंत लाल बसंत लाल कमलेश कुमार अग्रहरि रामदेव अग्रहरि सूर्य प्रकाश मिश्रा अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे

- Advertisement -


[सुल्तानपुर-जमीनी विवाद में दो समुदायों में हुई मारपीट।

समुदाय विशेष के लोगों पर दलितों के घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह के संज्ञान में पहुंचा मामला।

मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया,मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।

पुलिस के मुताबिक टीन शेड रखने को लेकर हुआ है विवाद।

कुड़वार थाना क्षेत्र से जुड़ा मामला।
[समलैंगिक विवाह पर‌ अड़ी युवतियां, थाने में पंचायत

चर्चा का विषय बना प्रकरण

सुल्तानपुर। जिले से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। दो युवतियाँ आपस में विवाह करने को राजी है। मामला चांदा सर्किल से जुड़ा है। दोनों के परिवार वाले समलैंगिक विवाह के लिए आपत्ति जता रहे हैं। थाने पर दोनों युवतियाँ और उनके परिवारीजनों के बीच पंचायत चल रही है। दोनों युवतियां एक दूसरे के प्यार में पागल शादी की जिद पर अड़ी हैं। कोतवाल अशोक कुमार सिंह बोले, समझा बुझाकर कराई जा रही काउंसलिंग।

- Advertisement -


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के तत्वाधान में आयुक्त को भेजा गया जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए दुग्ध उत्पादक किसान समितियां में व्याप्त भ्रष्टाचार का उठाया गया मुद्दा। किसान नेता हृदयराम वर्मा बोले, 80 से 90 दिन का लंबित किया जा रहा भुगतान। डीएम को मैनेज करने की बात कह रहे दुग्ध समिति के पदाधिकारी। व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष को दिया गया किसान यूनियन की तरफ से ज्ञापन। कलेक्ट्रेट में झंडा और बैनर उठाकर किसानों ने किया प्रदर्शन।


[सुल्तानपुर/ पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध तथा 26 आत्माओं को श्रद्धांजलि हेतु एक स्मृति मार्च का आयोजन पर्जंय संस्था द्वारा किया गया। जिसमें सुल्तानपुर जनपद की जागरूक जनता द्वारा प्रतिभा कर पहलगाम में शहीद हुए भारतीय स्वजनों की याद में स्मृति रैली तथा आतंकी मानसिकता के विरुद्ध लाम बंद होने के प्रकल्पों पर विचार हेतु एक गोष्ठी विवेकानंद पार्क विवेक नगर, में आयोजित हुई जिसमें क्षेत्रवार गोष्ठियों व स्त्री- पुरुष की सम्मिलित सहभागिता को मंत्र बनाकर धारण करने का आवाहन स्वजनों से किया | कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह पत्रकार , प्रोफेसर श्रीमती सुनीता मिश्रा, राजेंद्र पटवा (जिला अध्यक्ष पटवा समाज) तथा विनोद पांडेय ने अपने विचार व्यक्त किये |
कार्यक्रम का समापन सिद्धेश्वर धाम मंदिर पर पाठ तथा शहीदों की आत्मिक शांति हेतु दीपदान करके किया गया


[सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 16 ई-रिक्शों के विरूद्ध की गयी चालान/निरूद्ध की कार्यवाही।

सुलतानपुर 28 अप्रैल/परिवहन आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक 01.04.2025 से 30.04.2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 28.04.2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार द्वारा जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 16 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी एवं सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाय। अपने वाहन से संबंधित कर समय से जमा कर दे और वाहन से संबंधित सभी प्रपत्र पूर्ण कराने की उपरांत वाहन का संचालन करे

आज दिनाँक 28/04/2025 को विकास खंड कादीपुर के सभागार में समस्त ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सेवक की समीक्षा बैठक परियोजना निदेशक, DRDA एवं उपायुक्त, श्रम रोजगार द्वारा की गयी। बैठक में BDO कादीपुर, APO कादीपुर एवं लेखाकार उपस्थित थे। समस्त संबंधित कार्मिको को आवास पूर्ण करने, एवं आवासों पर मजदूरी दिए जाने, जॉब कार्ड औसत ठीक करने, अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करने तथा सभी गांव में रोजगार देने हेतु कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना धम्मौर क्षेत्र के शौच करने गये किशोर की तलाब में डूबने से हुई मौत

सुलतानपुर!! करमपुर परवरभार अमरजीत कोरी उम्र 15 वर्ष शौच करने गये किशोर पैर तलाब में फिसलने से डूब कर मौत परिवार में मचा कोहराम घटना की सूचना पर मौके पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे पप्पू कोरी समाजसेवी राम जी चौरसिया प्रधान राम गणेश यादव छेदी लाल रिकू कोरी सुरेश अमरनाथ आदि रहे मौजूद !!

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.