- Advertisement -

Sultanpur news:- डीएम ने दिए वन स्टाप सेन्टर पर कार्यवाही के आदेश,जातिगत आरक्षण पर भाजपा का ने बांटी मिठाई,डॉ एके सिंह अध्यक्ष व डॉक्टर अंकुर सेठ सचिव आईएमए के चुने गए। अनियंत्रित बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर।

16

सुल्तानपुर : सामाजिक संतुलन और समान प्रतिनिधित्व के लिए मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले पर जश्न का माहौल। भारतीय जनता पार्टी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने फैसला आने की ख़ुशी मे ढोल नागाड़ो के साथ सभी को बांटा मिठाई। अलीगंज कस्बे में भाजपा नेता/ बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी मिश्रा ने मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं के साथ मनाया जश्न।


[सदर तहसील में समाधान दिवस, डीएम और एसपी सुन रहे समस्याएं

- Advertisement -

सुल्तानपुर : तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का‌ आयोजन। जनपद के प्रत्येक तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच रहे फरियादी। सदर तहसील में जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की मौजूदगी में सुनी जा रही फरियादियों की समस्या।


[डॉ एके सिंह अध्यक्ष व डॉक्टर अंकुर सेठ सचिव आईएमए के चुने गए

सुल्तानपुर जनपद के सर्जन डॉक्टर एके सिंह व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकुर सेट को सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष और सचिव चुना गया.


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–जन्मदिन की पार्टी में जा रहे महिला हुई हादसे का शिकार। ‌अनियंत्रित बाइक सवार ने कार को मारी टक्कर।
कार सवार महिला की हुई मौत, दो अन्य घायल।
आमने-सामने की भिड़ंत में अनियंत्रित बाइक कार में घुसी, मौके पर जमा हुई भीड़। दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र निगोलिया थाना धम्मौर के पास हुई दुर्घटना। सूचना पर पहुंची धम्मौर थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने घायलों को भिजवाया मेडिकल कॉलेज, चल रहा इलाज।

- Advertisement -


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग—सरकार को गुमराह करने में नपे चर्चित लेखपाल सर्वेंद्र पटेल। मनमाने‌ ढंग से उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी को फर्जी सूचना देने के मामले में फंसे करौंदिया लेखपाल सर्वेंद्र पटेल।शासन ने सरकारी योजनाओं हेतु खाली सरकारी जमीन की मांगी थी रिपोर्ट। सिटी सर्किल क्षेत्र के करौंदिया मोहल्ले से जुड़ा मामला। एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी बोले, लेखपाल सर्वेंद्र पटेल को किया गया निलंबित। योजनाओं के लिए मांगी गई जमीन की डिटेल में दी थी लेखपाल ने फर्जी जानकारी।


[ ’’उत्कृष्ट इकाईयों को मिलेगा ग्रामोद्योग पुरस्कार’’

     सुलतानपुर 03 मई/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों/उद्यमियों को मण्डल एवं राज्य स्तर पर खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि न्यूनतम पूंजी निवेश पर अधिकतम रोजगार प्रदान करने वाली इकाइयों का चयन इस पुरस्कार हेतु किया जायेगा। 

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर 04 श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इकाइयों का चयन पुरस्कार समिति द्वारा किया जाना है। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजना में प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों जिन्होने स्वयं के स्त्रोतों से उद्यम स्थापना की हो वो भी पुरस्कार हेतु पात्र होगीं। अधिक जानकारी व आवेदन हेतु इच्छुक उद्यमी व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कला भवन निकट डीएम आवास सुलतानपुर में अथवा कार्यालय के दूरभाष नं0 9580503162 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

डीएम ने दिए वन स्टाप सेन्टर में अभिलेख अपडेट नहीं मिलने पर कार्यवाही के आदेश

       सुलतानपुर 03 मई/जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लम्भुआ गामिनी सिंगला, प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह की संयुक्त जांच टीम द्वारा सखी वन स्टाप सेंटर, निजाम पट्टी पॉचोपीरन, सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, परामर्श कक्ष, पुलिस रिपोर्टिंग चौकी, आश्रय कक्ष, केंद्र प्रशासक/कार्यालय कक्ष, चिकित्सकीय सहायता कक्ष, रसोई, टॉयलेट की साफ-सफाई आदि का औचक निरीक्षण किया गया।

वन स्टाप सेन्टर में कुल तैनात 8 कर्मचारियों में 7 उपस्थित पाये गये, 01 मेडिकल पर होना बताया गया, जिनकी मेडिकल रिपोर्ट मौके पर उपलब्ध नहीं पायी गयी।
 
संयुक्त जांच टीम द्वारा आश्रय कक्ष के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर की गई। मौके पर आश्रय कक्ष में कोई भी उपस्थित नहीं था। 2 महिलाएं आश्रय कक्ष में रह रहीं हैं, जिनमें से एक को मेडिकल के लिए जिला चिकित्सालय भेजा जाना तथा दूसरे को बयान दर्ज कराने के लिये न्यायालय ले जाना बताया गया।
 
संयुक्त जॉच टीम द्वारा समस्त अभिलेखों के बारे में सेन्टर मैनेजर, कांउसलर व उपस्थित समस्त कार्मिको से पूछ-ताछ कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये। संयुक्त जॉच टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान वन स्टाप सेन्टर में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुये उसे सही कराने के निर्देश दिये गये।
 ———————————————–

Sultanpur News। Sultanpur News Today।
Sultanpur News Live।
Sultanpur Latest News Today।
Sultanpur News In Updated Hindi।
Kdnewssultanpur
Kd news sultanpur
Awadhitak
Awadhi tak
Sultanpur News
Sultanpur_Today’s Latest News
Sultanpur News Live
Sultanpur news update
Sultanpur news today
Sultanpur news today
Sultanpur news hindi
Sultanpur news hindi
Sultanpur news uttar pradesh
Sultanpur News Uttar Pradesh
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Lucknow
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Andhra Pradesh
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Breaking
Sultanpur News Latest Sultanpur News Latest

Comments are closed.