- Advertisement -

Sultanpur News –सगे भाई का लाइसेंसी असलहा लेकर रौब गालिब करना पड़ा मंहगा, 11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म, टैक्सी स्टैंड को लेकर नगरपालिका ने जारी किया प्रेसनोट। एसपी द्वारा एसओ उपेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर,मजदूर की पीट पीटकर हत्या,कार्यालय में लगे खाकी हाय-हाय के नारे।

7

सुल्तानपुर‌ ब्रेकिंग–11 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म। स्थानीय गांव के रहने वाले शुभम पर दुष्कर्म का आरोप। सायकिल से दवा लाने के लिए निकली थी बालिका। रास्ते में जंगल में जबरन बालिका को रोक घटना को दिया अंजाम।पीड़ित बालिका की मां ने पुलिस से की शिकायत।सूचना पर पुलिस पड़ताल में जुटी। कूरेभार थानाक्षेत्र से जुड़ा मामला। कोतवाल रवींद्र कुमार सिंह बोले, जांच पड़ताल के आधार पर‌ की जाएगी आवश्यक कार्रवाई।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–लकड़ी नहीं काटने पर मजदूर की पीट पीटकर हत्या। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव में शनिवार रात सनसनीखेज वारदात। मृतक श्रमिक की पहचान राम खिलाड़ी (52) के रुप में। बाइक सवार अराजकतत्वों ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट, हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज। दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह बोले, एक नामजद समेत 4-5 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।

- Advertisement -


[बिजली पानी के लिए सिविल लाइन वासियों में हाहाकार

सुल्तानपुर : 24 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर बिजली पानी को लेकर नागरिकों में हाहाकार मचा हुआ है। सिविल लाइन क्षेत्र के लाल डिग्गी मोहल्ले में कांग्रेस कार्यालय के सामने लगा ट्रांसफार्मर शनिवार दोपहर 2:00 बजे अचानक जल गया था। इसके बाद मोहल्ला वासियों को लगातार बिजली सप्लाई शुरू होने का आश्वासन देते हैं। लेकिन ट्रांसफार्मर बदलना तो दूर समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है। समस्या के चलते बड़ी संख्या में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता/पूर्व सभासद अमोल बाजपेई का कहना है कि जल्द समस्या दूर नहीं हुई तो लोग सड़क पर उतरने के लिए बात हो जाएंगे।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अखंड नगर थाना अध्यक्ष उपेंद्र सिंह को किया लाइन हाजिर। पुलिस सूत्र के अनुसार अवैध संपत्ति बनाने के मामले में एसपी ने की कार्रवाई।‌ दोस्तपुर के इनामी सागर यादव की गिरफ्तारी में भी सिटिंग गेटिंग को लेकर चर्चा में आए थे इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह। अखंड नगर थाना अध्यक्ष से जुड़ा मामला। पुलिस मीडिया सेल ने की कार्रवाई की पुष्टि


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे खाकी हाय-हाय के नारे।

कुड़वार पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन। ग्रामीण बोले, जानलेवा हमला करने वालों से पुलिस ने कर ली सौदेबाजी। महिलाओं ने दर्ज मुकदमे में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की उठाई मांग। कुड़वार थाना क्षेत्र के बेला पश्चिम गांव से जुड़ा मामला। न्यायालय के कमिश्नर के कमिश्नर के दौरान बीते 2 में को हुई थी दो पक्षों में जमकर मारपीट। गिरफ्तारी नहीं होने पर 48 घंटे बाद विधानसभा के सामने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–डीएम कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे।

‌ दो माह से वेतन नहीं मिलने को मुद्दा बनाकर संविदा कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन। बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ भी हुई नारेबाजी। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते हुए किया गुस्से का इजहार। ‌


टैम्पों/ टैक्सी एवं ई-रिक्शा पार्किंग शुल्क आदि सम्बन्धी प्रकाशित हो रही कतिपय खबरों के सम्बन्ध में पालिका प्रशासन ने रक्खा अपना पक्ष

- Advertisement -

नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा उक्त शुल्क की वसूली हेतु निविदा प्रकाशित करायी गयी थी, प्रथम बार में कोई भी वैध निविदा नहीं हुई प्राप्त

दुबारा प्रकाशित कराये जाने पर अधिकतम निविदा 70,000 रूपये की प्राप्त हुई निविदा

जिसके आधार पर उक्त फर्म को कार्यादेश किया गया था र्निंगत

कार्यादेश फर्म द्वारा अवैधानिक तरीके से वसूली किये जाने का आया था मामला सामने

बार-बार ई-रिक्शा चालकों द्वारा अनेकों आरोप फर्म पर लगाते हुए, धरना प्रदर्शन किये जाने तथा समाचार पत्रो में प्रकाशित हो रही खबरों के दिष्टिगत जाँच कमेटी कराई गई थी गठित

उक्त जाँच में दोषी पाई गई फर्म जिसके परिणामस्वरूप उक्त निविदा को पालिका प्रशासन निरस्त करते हुये जमानत धनराशि की जब्त

  • इस बीच अवधि में पालिका कर्मचारियों को लगा कर कराई गई वसूली

पालिका कर्मचारियों द्वारा वसूली किये जाने पर ई-रिक्शा चालको एवं टैम्पों / टैक्सी संचालकों द्वारा सहयोग न दिये जाने एवं शत-प्रतिशत शुल्क न दिये जाने के कारण पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही थी वसूली

पालिका द्वारा पुनः निविदा कराई गई प्रकाशित

जिसके फलस्वरूप दुबारा प्रकाशित निविदा में सर्वाधिक निविदादाता फर्म 49,500/- रूपये को इस शर्त पर पालिका प्रशासन ने किया विचार, जिससे पालिका के राजस्व को न पहुंचे हानि

टैक्सी टेम्पो स्टैंड को लेकर पुनः निविदा कराई जाएगी प्रकाशित

पुनः प्रकाशित निविदा में अधिक दर होगी प्राप्त ,तो निविदा दर स्वतः समझी जायेगी निरस्त

पालिका प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सगे भाई का लाइसेंसी असलहा लेकर रौब गालिब करने वाला शातिर फंसा पुलिस शिकंजे में। मुंबई में रहने वाले भाई के नाम का असलहा लेकर शहर में लंबे समय से कर रहा भ्रमण। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने पुलिस टीम के साथ नगर कोतवाली अंतर्गत डीएम आवास के सामने से धर दबोचा। संदिग्ध की पहचान प्रधान समर्थक लल्लू कोरी निवासी सोहगौली थाना कुड़वार के रुप में। कोतवाल धीरज कुमार बोले, संदिग्ध से पूछताछ के आधार पर की जा रही अग्रिम विधिक कार्रवाई।

Comments are closed.