- Advertisement -

आइये जाने जगन्नाथपुरी रथ यात्रा से पहले निकलती हैं एक लिंगराज की रथ यात्रा,उसी के रस्से खिंचा जाता है रथ। देखे रिपोर्ट।

5

लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक


लिंगराज मंदिर ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित एक प्राचीन और पवित्र हिंदू मंदिर है, जो भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर अपनी विशाल संरचना, जटिल नक्काशी और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

- Advertisement -

लिंगराज मंदिर की विशेषताएं

  • आर्किटेक्चर: लिंगराज मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था और यह मंदिर ओडिशा की विशिष्ट कलिंग वास्तुकला शैली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।
  • मंदिर की संरचना: मंदिर की संरचना में एक विशाल गर्भगृह, एक जगमोहन और एक नाट्यमंडप शामिल है।
  • लिंगराज: भगवान शिव के इस रूप को लिंगराज कहा जाता है, जो एक शिवलिंग के रूप में पूजा जाता है।
  • धार्मिक महत्व: लिंगराज मंदिर हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है और भगवान शिव के भक्तों के लिए एक पवित्र स्थान है।

  • लिंगराज मंदिर
  • भुवनेश्वर
  • भगवान शिव
  • हिंदू मंदिर
  • ओडिशा की संस्कृति
  • कलिंग वास्तुकला
  • प्राचीन मंदिर
  • तीर्थ स्थल

इतिहास और महत्व
लिंगराज मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में हुआ था और यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। यह मंदिर अपनी विशाल संरचना और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है और ओडिशा की संस्कृति और इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

- Advertisement -

[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–मुंबई से गोरखपुर जा रहे पिता और पुत्र हुए नींद आने से हादसे का शिकार। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाइक डिवाइडर से टकराई। पिता की हुई मौत, बेटा हुआ लहूलुहान। गोरखपुर जिले के पतरेठा अंतर्गत बांसगांव निवासी अनिल साहनी के रुप में मृतक पिता की पहचान। यूपीडा की टीम ने अस्पताल में इलाज के लिए कराया भर्ती, चिकित्सक ने घोषित किया मृत। कोतवाल धीरज कुमार बोले, डेड बॉडी को भेज दिया गया पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में एक वरिष्ठ नागरिक की मौत, दूसरा हुआ गंभीर। मृतक की पहचान मोहम्मद अतहर उम्र 60 वर्ष निवासी मुसाफिरखाना जिला अमेठी के रूप में। बल्दीराय थाना क्षेत्र के रहमानगंज बाजार के निकट हुआ हादसा। कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–जयसिंहपुर पुलिस ने शातिर गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार । 1 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ उदयभान वर्मा निवासी आशापुर और संदीप सिंह निवासी हमज़ाबाद गिरफ्तार। लंबे प्रयास के बाद जयसिंहपुर पुलिस को मिली सफलता। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह बोले, तस्करों के पास से बाइक की गई बरामद। मुकदमा दर्ज कर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।


[सुल्तानपुर : कुड़वार विकास खंड अंतर्गत बहमरपुर प्रधान प्रतिनिधि चिरंजीवी मिश्रा उर्फ मोंटी पर दिव्यांग महिला ने लगाए गंभीर आरोप


[ईओ पालिका कार्य योजना बनकर हटवाएं अतिक्रमण : सीडीओ

    सुलतानपुर 22 मई/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि प्राप्त किये हुये लाभार्थियों तथा योजना के सम्बन्ध में सभा को अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा सभा को जीएसटी के फर्जी पंजीयन को रोकने हेतु बॉयोमेट्रिक आधारित एवं आधार प्रमाणीकरण के साथ पंजीयन सुविधा शुरू होने के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभा को एमनेस्टी योजना 2024 के लाभ के विषय में बताया गया कि अब तक 553 व्यापारियों द्वारा एमनेस्टी योजना के तहत रू0 7.01 करोड़ रु० राजस्व के रूप में जमा कराया गया है तथा शेष व्यापारियों को लाभ हेतु जानकारी देने के सम्बंध में अवगत कराने के सम्बंध में बताया गया।
    बैठक में व्यापारियों द्वारा चौक क्षेत्र में अतिक्रमण तथा जाम की समस्या के बारे में बताया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर को कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल सुलतानपुर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत प्रमुख बैंकों के प्रवन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

[स्टंटबाजो ने अनियंत्रित कार से कुचल कर ले ली अधिवक्ता की जान
मासूम बेटे को भी जिंदगी और मौत के बीच छोड़ा
अनियंत्रित कार सवार ने सामने से मारी थी टक्कर
हुंडई की वरुणा कार यूपी 44 बीटी 8120 पुलिस हिरासत में

सुल्तानपुर..गुरुवार को सुबह बच्चे को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे अधिवक्ता को स्टंटबाज अनियंत्रित कार सवार ने टक्कर मार दी जोरदार टक्कर से अधिवक्ता व उनका पुत्र घायल हो गया आसपास के लोगों ने उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अधिवक्ता को मृत घोषित कर दिया वहीं उनके पुत्र को गंभीर अवस्था मे लखनऊ रिफर कर दिया।सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही में जुट गयी। मिली जानकारी के अनुसार जिला न्यायालय के अधिवक्ता नवीन शुक्ला अपने बेटे रुद्रांश शुक्ल को सुबह सिविल लाइन एरिया के एक स्कूल में छोड़ने जा रहे थे स्कूल के पास पहुंचते ही तेजी से आ रहे कार सवार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी वाहन की टक्कर से बाइक चकनाचूर हो गई अधिवक्ता व उनके पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए आसपास के राहगीरों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सा अधिवक्ता नवीन शुक्ल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर अवस्था में उनके पुत्र रुद्रांश को लखनऊ इलाज के लिए रेफर कर दिया गया सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हुंडई की वरुणा कार संख्या यूपी 44 BT 8120 को कब्जे में लेते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी। कार के चालक की पहचान कुंभीडड़िया कादीपुर हाल पता टाटिया नगर निवासी देव सिंह पुत्र दयानाथ सिंह के रूप मे हुई। सोशल मीडिया साइट पर गौर करें तो देव सिंह एक स्टंटबाज है और रील बनाने के लिए कार व बाइक्स को अनियंत्रित रूप से चलाने के कई वीडियो इसके सोशल मीडिया साइट्स पर मौजूद है। यही नहीं यह एक झुंड को भी संचालित करता दिखाई दे रहा है।हादसे की सूचना परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे वही सोशल मीडिया पर घटना की सूचना से अधिवक्ताओं में दुख व आक्रोश दिखाई दिया दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता नगर कोतवाली पहुंचे और मुकदमा लिखकर कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। नगर कोतवाल धीरज कुमार ने बताया घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया गया है शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है वही तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। दीवानी न्यायालय में तेज तर्रार अधिवक्ता रहे नवीन शुक्ला के साथ हुई घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म रहा अधिकतर अधिवक्ता इसे किसी न किसी गंभीर साजिश के रूप में देख रहे हैं।आम चर्चा रही की यदि मामले की जांच की जाए तो ना कहीं ना कहीं सड़क हादसे की यह घटना कोई दूसरा स्वरूप लिए सामने आ सकती है। एक और जहां जिला अधिकारी कुमार हर्ष जिले के आला अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर बीते कई दिनों से बैठक कर सड़क हादसों को रोकने का माकूल इंतजाम करने जुटे हुए हैं वहीं आए दिन सड़क हादसों से वाहन व बाइक सवार भी कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–घर के चैनल गेट में लगा ताला तोड़कर बच्चों और वृद्ध को बनाया बंधक। घटना को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार। सोने चांदी के जेवर समेत दो बोरी गेहूं भी उठा ले गए शातिर। अखंड नगर थाना क्षेत्र के प्राणनाथपुर बछेडिया गांव से जुड़ा मामला। अखंड नगर थाना अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह बोले, प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया गया मुकदमा। जल्द किया जाएगा मामले का खुलासा।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अधिवक्ता नवीन शुक्ला की सड़क हादसे में हुई मौत का मामला। नगर कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज। मृतक अधिवक्ता नवीन शुक्ला की पत्नी के प्रार्थना पत्र पर दर्ज हुआ अभियोग। नगर कोतवाली के पर्यावरण पार्क के निकट स्थित चौराहे का मामला। शोहदों की देखी जाती अधिक हरकत इस क्षेत्र में, नगर कोतवाली पुलिस इन्हें नियंत्रित करने में अब तक रही नाकाम। शहर कोतवाल धीरज कुमार बोले, अभियोग पंजीकृत कर की जा रही विवेचना की कार्यवाही।

Comments are closed.