- Advertisement -
Sultanpur News –दिल्ली : अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट हुई दुर्घटना ग्रस्त।भाजपा ने 19 मण्डलों की कार्यकारिणी किया घोषित। झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत।ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत।बिजली कटौती से हाहाकार,ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
झटका मशीन के करंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत। कूरेभार थाना क्षेत्र के दख्खिन वारा गांव से जुड़ा मामला। अन्नदाता सुशील कुमार उर्फ बब्बन करंट लगने से पूर्व खेत में कर रहा था निराई गुड़ाई का काम। गुरुवार की सुबह हुआ हादसा, हुआ परिवार में मचा कोहराम। थाना अध्यक्ष कूरेभार रवींद्र कुमार सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी जा रही पोस्टमार्टम के लिए।
- Advertisement -
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग
बीती रात अयोध्या प्रयाग रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत। कूरेभार रेलवे स्टेशन के निकट का मामला। मृतक की पहचान कालीचरण सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप में। राजगीर रेलवे पुलिस ने डेड बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम के लिए। जीआरपी थाना अध्यक्ष बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए।
[सुल्तानपुर/अमेठी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सुरेंद्र प्रताप सिंह हत्याकांड में दोषियों की सजा पर आज सुनाया अपना फैसला। अदालत ने षडयंत्र रचकर हत्या करने समेत अन्य अपराध के चारों दोषियों को उम्र-कैद व कुल 2.05 लाख रुपये अर्थदंड की सुनाई सजा। अदालत ने चारों दोषियों को 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड एवं आर्म्स एक्ट के दोषी वसीम को पांच हजार रुपये अतिरिक्त अर्थदंड की सुनाई है सजा। कोर्ट ने अर्थदंड की आधी रकम मृतक के वारिसों को देने का किया है आदेश। जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल की अदालत ने बीते 10 जून को चार आरोपियों को ठहराया था दोषी व एक को संदेह का लाभ देते हुए किया था बरी
अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र स्थित अमरबोझा बरौलिया गांव में 25 मई 2019 की रात करीब 11:30 बजे गोली मारकर हुई थी सुरेंद्र प्रताप सिंह की हत्या। मृतक के भाई नरेंद्र बहादुर सिंह ने दर्ज कराया था मुकदमा। जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया निवासी सगे भाई वसीम व नसीम तत्कालीन बीडीसी रामचंद्र व पीढ़ी-फुरसतगंज निवासी अतुल उर्फ गोलू एवं धर्मनाथ गुप्ता के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
- Advertisement -
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दाखिल की थी चार्जशीट। पांचो आरोपियों के खिलाफ चल रहा था मामले का ट्रायल। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने आरोपियों को बताया बेकसूर। वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे जिला शासकीय अधिवक्ता राम अचल मिश्र व शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार दूबे ने कड़ी पैरवी कर साबित किया अपना केस और कड़ी सजा से दंडित किये जाने के लिए की मांग। अदालत ने आरोपी धर्मनाथ गुप्ता को संदेह का लाभ देते हुए कर दिया बरी,शेष चारो को ठहराया था दोषी
रिपोर्ट-अंकुश यादव
[ब्रेकिंग न्यूज़–सुल्तानपुर।बिजली कटौती से हाहाकार,ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,असरोगा पावर हाउस पर जताया विरोध। जिले में बिजली कटौती ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। बीते 24 घंटे से लगातार बिजली न आने से नाराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने असरोगा पावर हाउस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि पावर हाउस पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था,जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई।इस्लामगंज, शाहपुर, सरकंडे, डीह और आसपास के इलाकों में बीती रात से बिजली गुल है,जिससे किसानों को धान की बैरन व अन्य कृषि कार्यों में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई,तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
[बिग ब्रेकिंग नई दिल्ली अहमदाबाद
दिल्ली : अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI 171 जिसमें 242 लोग सवार थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई अड्डे के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
परिणामस्वरूप, सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अहमदाबाद, वर्तमान में परिचालन में नहीं है। सभी उड़ान संचालन अगले आदेश तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइंस से जांच कर लें। हम अधिकारियों द्वारा इस विकसित स्थिति का प्रबंधन करने के लिए आपके सहयोग और धैर्य का अनुरोध करते हैं।
आगे के अपडेट जैसे ही उपलब्ध होंगे प्रदान किए जाएंगे।
— एसवीपीआईए प्रवक्ता
[भाजपा ने नगर समेत 19 मण्डलों की कार्यकारिणी किया घोषित
सुलतानपुर।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुमोदन के बाद जनपद में गठित 21 मण्डलों में से नगर, दूबेपुर,कटका,भदैंया, धनपतगंज, लंभुआ, मोतिगरपुर समेत 19 मण्डलों की कार्यकारिणी घोषित कर दी है।मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मण्डल में अध्यक्ष समेत 16 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित की गई है। कार्यकारिणी में 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री व 1 कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। नगर में शिवराम सोनकर,लालेन्द्र प्रताप सिंह, रेनू सिंह, मंजू तिवारी, अजय सिंह व हिमांशु गुप्ता को उपाध्यक्ष, सौरभ पाण्डेय व अनुज प्रताप सिंह को महामंत्री, पंकज कुमार, मोहित साहू, प्रदीप मिश्रा, सतनाम सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता व संदीप गुप्ता को मंत्री व अलका को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने सभी नवनियुक्त मण्डल पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठनात्मक संरचना को बूथ तक मजबूत करने का आह्वान किया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायन सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, करूणा शंकर द्विवेदी, जगजीत सिंह छंगू,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, पार्टी मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान, पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, संजय सोमवंशी, धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनीता पाण्डेय, जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, राजेश सिंह, मनोज मौर्य,प्रदीप शुक्ला आदि ने नवनियुक्त मण्डल पदाधिकारियों को बधाई दी है।
Comments are closed.