- Advertisement -
रफ़ीक़ शादानी ने क्यों लिखा पाखंडी रहय छाँव मा, घामे मा जरी हम। poetic |kavita | Kisan Samman Nidhi | news potli |
भारत के किसानन कै दुर्भाग तनी देखौ।
गेहूँ का धरै दिल्ली, भूसा का धरी हम॥
~रफ़ीक़ शादानी की कविता है।
- Advertisement -
poetic |
kavita |
Kisan Samman Nidhi |
news potli |
kd news sultanpur
Awadhi tak
रफ़ीक़ शादानी जो अवधी, हिन्दी व उर्दु भाषाओं में लिखते थे। वे अपने व्यंग्य और कटू उपहास के लिये जाने जाते हैं। रफ़ीक़ शादानी अपने राजनैतिक व्यंग के लिये भी जाने जाते हैं।
रफ़ीक़ शादानी की कविता हमने आज क्यों पढ़ी हम आप को अगले अंक में बताएंगे। जयहिंद।
#poetic
#kavita
#KisanSammanNidhi #newspotli
#kdnewssultanpur #awadhitak
रफ़ीक़ शादानी की कविता में किसानों की दुर्दशा और राजनीतिक नेताओं की भूमिका पर कटाक्ष किया गया है। कविता में कहा गया है कि नेता जलपान करते हैं और भुगतान किसान करते हैं। यह कविता किसानों के संघर्षों और उनकी अनदेखी को उजागर करती है।
*कविता का अर्थ:*
– नेता आराम से रहते हैं और किसानों को भुगतान करना पड़ता है।
– किसानों को उनके श्रम का उचित मूल्य नहीं मिलता है।
– नेता किसानों की समस्याओं को अनदेखा करते हैं।
*कविता का महत्व:*
– यह कविता किसानों के अधिकारों की लड़ाई को उजागर करती है।
– यह कविता राजनीतिक नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलाती है।
– यह कविता सामाजिक और आर्थिक असमानता को उजागर करती है।
- Advertisement -
अमेठी ब्रेकिंग–अमेठी में एसडीएम को महिलाओं ने गाड़ी से उतर कर पीटा। उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और लेखपाल की धुनाई। सरकारी गाड़ियों में हुई तोड़फोड़। गौरीगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से जुड़ा मामला। जान बचाकर भागे एसडीएम समेत राजस्व टीम। हालात की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमेठी ने भेजी कई थाने की फोर्स। अधिकारियों के मनमानी रवैया के चलते ग्रामीणों का फूटा गुस्सा।
[पौधारोपण कर मनाया जाएगा कांग्रेस नेता राहुल का जन्मदिन
सुल्तानपुर : कांग्रेसी पौधे लगाकर मनाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी पौधरोपण की कर रहे तैयारी। शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में होगा पौधारोपण, विकसित की जाएगी हरित पट्टिका। पौधारोपण को लेकर कांग्रेसियों में देखा जा रहा उत्साह।
[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग–लखनऊ से बाइक से मऊ जा रहे युवक की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसे में हुई मौत। युवक की पहचान बाराबंकी निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र राम शंकर के रूप में। हलियापुर थाना क्षेत्र के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 82/600 किलोमीटर संख्या पर हुआ हादसा। पुलिस पहुंची मौके पर डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। हलियापुर थाना अध्यक्ष ने की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना की पुष्टि।
[सुलतानपुर अपडेट -लोक निर्माण विभाग सीडी 3 में शासनादेश के विरुद्ध तैनात सहायक अभियंता दुर्गेश कुमार की तैनाती से जुड़ा मामला, शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच से जुड़ा मामला
सहायक अभियंता सीडी 3 दुर्गेश कुमार पर शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों की अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड तीन को मिली जांच
सहायक अभियंता दुर्गेश कुमार के नियम विरुद्ध तैनाती की जांच के आदेश जारी होते ही पीडब्ल्यूडी विभाग में मचा हड़कंप वर्षों से जमे विभागीय कर्मचारियों में मची हलचल
शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी कई अधिकारी व कर्मचारी शासनादेश के मुताबिक तय समय सीमा पार होने के बावजूद भी अनुचित प्रभाव से एक ही जनपद में तैनाती बरकरार रहने से जीरो टॉलरेंस नीति को लग रहा झटका
[मोदी सरकार के ११ साल भारत का स्वर्णिम कार्यकाल~चन्दन नारायन
सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित भाजपा सरकार संकल्प से सिद्धि तक का ये सफ़र इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जायेगा ये नारायणपुर शक्ति केन्द्र पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुँचे भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री चन्दन नारायन सिंह कहा,दरअसल विकसित भारत मोहल्ला चौपाल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित की जा रही है जिसमें भाजपाई घर घर जाकर अपने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे ।अपने भाषण में चन्दन नारायन ने पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इससे पहले की सरकारें जो भी योजनाओं की घोषणा करती थी वो धरातल पर पहुंचते-२ भ्रष्टाचार की बली चढ़ जाती थी , आज हमारे देश को एक ऐसा प्रधानमन्त्री मिला है जो लगातार अभी तक ११ सालों में एक भी दिन छुट्टी लिए बिना देश के प्रति समर्पित है,मोदी सरकार ने अपने घोषणा पत्रों में जो भी वादा किया था वो सब आज धरातल पर दिखाई दे रहे हैं ,देश हित में गरीब कल्याण के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे सैकड़ों योजनाएं आज विकसित भारत में सहायक सिद्ध हो रही हैं वो चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो,उज्वला योजना,आयुष्मान योजना,भारतीय जन औषधि योजना,प्रधानमंत्री किशान सम्मान निधि योजना ऐसी तमाम योजनाओं के अंतर्गत भारतीय जानता पार्टी ने गरीब किशान जानता के जीवन को आसान व सुदृढ़ बनाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है । पहले की सरकार सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देती थी परंतु हमारी मोदी सरकार के कार्यकाल के इन ११ सालों में २५ करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये है, आज हम विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहे हैं ।देश की विकास की बात करें तो राम मंदिर,धारा 370, जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म किया,कश्मीर से कन्या कुमारी व गुजरात से गुहाटी तक सड़कों का जाल व तमाम एक्सप्रेस वे का निर्माण,काशी विश्वनाथ व उज्जैन महाकाल व केदारनाथ आदि कॉरिडोर्स ,कश्मीर में चिनाब रेलवे व अंजी वृज का निर्माण ऐसी तमाम योजनाएं हैं हमारी सरकार की जो हमें को गौरवान्वित करती तब जा कर हम भारतीय जानता पार्टी के कार्यकर्ता जानता के बीच में जाकर सरकार कार्यों को गिनवाते हैं और ये बताते हैं की जिस मोदी पर आपने लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है वो देश को विकसित भारत बनाने के लिए लगातार तत्पर है । इस चौपाल में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल,उपाध्यक्ष लालेन्द्र प्रताप सिंह,सेक्टर संयोजक विनय सेन,सभासद गिरीश मिश्रा,सभासद,अखिलेश मिश्रा ,डॉ संतोष सिंह,विनोद मिश्रा,उपमा शर्मा,सत्येंद्र सिंह आदि वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।
[ डीएम ने पीओ नेडा को दिए रैंकिंग सुधार का अल्टीमेटम, डीआईओएस के खिलाफ नोटिस
सुलतानपुर 19 जून/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व प्रशिक्षु आई.ए.एस. रिदम आनन्द की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गयी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान पीएम सूर्य घर योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम होने तथा रैंक प्रभावित होने पर पीओ नेडा को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाते हुए सुधार लाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान 74वीं रैंक होने पर सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए फीडिंग सही कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि अगले माह की समीक्षा बैठक से पहले रैंक में सुधार लाये, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
डीएम द्वारा आवास विकास की समीक्षा बैठक के दौरान जनपद की रैंक में गिरावट आने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया कि अगले 15 दिनों में प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, जिससे रैंक में सुधार हो सके। जिलाधिकारी महोदय द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपकरण रखरखाव में रैंक खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत समीक्षा के दौरान एक्सईएन जल जीवन मिशन को प्रदेश में 53वीं रैंक होने पर उन्हें निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराकर रैंक में और बेहतर सुधार लायें।
इसी प्रकार जिलाधिकारी महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर रैंक में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बेसिक शिक्षा, पर्यटन, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0, कन्या सुमंगला योजना, पंचायती राज विभाग आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागाध्यक्षों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन विभागों की रैंक इस माह में घटी है वे पुनः सुधार लाएं तथा जिन विभागों की रैंक सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष पर हैं वे उसे बनायें रखें। निराश्रित महिला पेंशन, कृत्रिम गर्भाधान, अंडा उत्पादन में जनपद की रैंक प्रथम है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी विभागाध्यक्ष व्हाट्सएप ग्रुप से अवश्य जुड़ जायें। माह के अन्तिम सप्ताह में ग्रुप पर दैनिक/मासिक प्रगति शेयर की जाती है उसका अवलोकन कर ससमय फीडिंग आदि की आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित कार्यदायीे संस्थाओं यथा-यूपीपीसीएल, सिडको, सीएलडीएफ, राजकीय निर्माण निगम आदि के अधिशासी अभियंता/अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्यों को ससमय गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयावधि में परियोजनाओं को पूर्ण नहीं किया गया है उन सभी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाये।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को भी बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करने की अवधि 15 मई तक है, और अभी पूर्ण नहीं हुए हैं उन्हें 15 जुलाई तक समय दिया जायेगा, यदि तब तक भी पूर्ण नहीं करते हैं, तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
Comments are closed.