- Advertisement -

Sultanpur News :- योगदिवस पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर कसा तंज। ,IAS बनाने के नाम पर ठगी के FIR की EOW जांच की मांग- अमिताभ ठाकुर। सरकारी वकीलों की नियुक्ति प्रक्रिया ना होने के चलते अदालतों का कामकाज प्रभावित।

29

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शहर के पर्यावरण पार्क में पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष, सीडीओ अंकुर कौशिक पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी और मंडलायुक्त गौरव दयाल के साथ नागरिकों ने शुरू किया योगाभ्यास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताजा लाइव कार्यक्रम। शहर समेत ग्रामीण अंचल के विभिन्न स्थानों पर विश्व योग दिवस पर चल रहे योग कार्यक्रम।


[सुलतानपुर/लखनऊ। सरकारी वकीलों की नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले कई महीनों से लटके होने की वजह से अदालतों का कामकाज हो रहा प्रभावित,अभियोजन पक्ष की पैरवी में पड़ रही बाधा। लम्बे समय से लटकी है शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति का मामला। शासन व जिम्मेदार अफसर जल्द ले सकते है संज्ञान

- Advertisement -

मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 10 सरकारी वकीलों की नियुक्ति की लटकी है प्रक्रिया। सरकारी वकीलों की आबद्धता सम्बंधित प्रक्रिया फाइनल न होने की वजह से अदालतों पर लम्बे समय से बाधित हो रहा अभियोजन पक्ष की पैरवी का कार्य। बड़ी मुश्किल से अदालतों पर हो पा रही अभियोजन पक्ष की पैरवी। सरकारी वकीलों को करनी पड़ रही काफी भाग-दौड़,फिर भी कई अभियोजन गवाह बिना गवाही हुए ही लौट जाते है वापस

हत्या जैसे अन्य गम्भीर मामलो एवं अन्य तरीके के मामलों में भी सरकारी वकीलों की कमी होने की वजह से अभियोजन पक्ष की तरफ से नहीं हो पा रही अपेक्षित पैरवी,नतीजतन लम्बे समय तक चलता रहता है ट्रायल। ऐसी अव्यवस्था के बीच कार्य होने से देर में न्याय मिलने के साथ-साथ कई मामलों में न्याय भी हो जाता है प्रभावित। ट्रायल खिंचने की वजह से बदल जाते है कई गवाहों के इरादे। कुछ की पारिवारिक परिस्थितियां दे देती है जवाब। ऐसे में जरूरी मानी जा रही सरकारी वकीलों की जल्द तैनाती

देखना है इस सिस्टम के बीच अभी कितने समय तक लटकती है सरकारी वकीलों की नियुक्ति की प्रक्रिया। मिली जानकारी के मुताबिक एडीजीसी क्रिमिनल पद पर दो,एडीजीसी सिविल पद पर एक,एडीजीसी राजस्व पद पर एक,नामिका अधिवक्ता फौजदारी पद पर तीन व नामिका अधिवक्ता सिविल पद पर तीन पदों पर लटकी है नियुक्ति की प्रक्रिया। आखिर सारी औपचारिकताएँ पूरी हो जाने के बाद किस स्तर पर बार-बार सरकारी वकीलों की नियुक्ति का लटक जाता है मामला। आखिर क्या है इसकी असल वजह और कौन है इन सबका जिम्मेदार,उठ रहा बड़ा सवाल

रिपोर्ट-अंकुश यादव


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

योग दिवस के कार्यक्रम के बाद पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज। कहा, नकल करना सीख लेते तो भी आ जाती उनको अकल। पिछड़ी जाति के उत्थान पर घेरा अखिलेश को, मंत्री बोले 27% आरक्षण को नहीं पहुंचा सके सभी जातियों तक। समाजवादी पार्टी शासन काल में हुए 800 दंगे। पिछड़ों का हक़ लूटने वाली है समाजवादी पार्टी। अखिलेश यादव ने किया था अपनी सरकार में कारनामा, 86 में 46 यादव को बना दिया था एसडीएम। बसपा सुप्रीमो मायावती से भी सीखते तो आ जाती अखिलेश को अक्ल। यूपी में बड़े अपराध पर योगी का किया बचाव बोले, हल्की-फुल्की घटनाएं आ रही है सामने।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सुल्तानपुर। टांडा-बांदा हाईवे पर शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई,जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने तीन बच्चों को रौंद डाला। मृतक की पहचान लकी शर्मा (14) के रूप में हुई है। हादसे में घायल अनुराग और अश्विनी की हालत नाजुक बताई जा रही है।स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां लकी को मृत घोषित कर दिया गया। दोनों गंभीर घायलों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डंपर चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


[ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर। तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी,तहसीलदार न्यायिक बृजेश सिंह,ईओ नगर पालिका परिषद लाल चंद सरोज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद।कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण को प्राथमिकता देने की बात कही,जिससे आमजन को राहत मिल सके।


[सुल्तानपुर ब्रेकिंग

- Advertisement -

मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में 50 वर्षीय महिला की हुई मौत। कुड़वार थाना क्षेत्र के बरियारपुर शाह स्कूल के निकट हुई दुर्घटना। सुल्तानपुर चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सक ने महिला को घोषित किया मृत। कुड़वार पुलिस पहुंची मौके पर, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। कुड़वार थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा बोले, पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अगली कार्रवाई। मृतक महिला की पहचान शबनम 50 वर्ष पत्नी मुजम्मिल निवासी फिरोजपुर कला थाना कुड़वार के रूप में।


[ सुल्तानपुर ब्रेकिंग

6 बच्चों के पिता की मौत, परिवार में मचा कोहराम। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बसौढी निवासी अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतक की पहचान सुरेश निषाद उम्र 45 वर्ष थाना गोसाईगंज के रूप में। कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। लंबे समय से शराब का आदी था मृतक।

IAS बनाने के नाम पर ठगी के FIR की EOW जांच की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आईएएस की नौकरी दिलाने के नाम पर प्रांजल त्रिपाठी से 38 लाख रुपए की ठगी के मामले में दर्ज एफआईआर की ईओडब्ल्यू से जांच की मांग की है.

डीजीपी, यूपी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में स्थानीय पुलिस अभियुक्तों से पूरी तरह मिली हुई है और जानबूझ कर घोर लापरवाही कर रही है. जानकारी के अनुसार इस मामले को पहले जांच के नाम पर एक महीने से ऊपर लटकाया गया और अभी भी यही स्थिति है.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने स्वयं एडिशनल एसपी सुल्तानपुर का एक वीडियो बयान देखा, जिसमें उन्होंने विवेचना प्रचलित होने के बाद भी इसे संदिग्ध बताया, जो बेहद दुखद है.

उन्होंने इन स्थितियों में इस मामले की सुल्तानपुर पुलिस द्वारा निष्पक्ष विवेचना संभव नहीं बताते हुए आर्थिक अपराध से जुड़े इस मामले की विवेचना ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर करने की मांग की है.

संलग्न– अमिताभ ठाकुर द्वारा डीजीपी को भेजे गए पत्र की प्रति

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना

Comments are closed.