- Advertisement -
Sultanpur News :- वन विभाग की आशीर्वाद से धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें,संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।सूचना पर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाड़ी गई होर्डिंग।सरकारी वकीलों की कमी पर शासन ने लिया संज्ञान,1
वन विभाग की मिलीभगत से बल्दीराय में धड़ल्ले से चल रही अवैध आरा मशीनें
समाजसेवी ने डीएम-एसपी से की शिकायत
- Advertisement -
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में वन विभाग की मिलीभगत से अवैध आरा मशीनों का कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बल्दीराय क्षेत्र के महमूदपुर, बघोना, पारा बाजार, शहजोरा, अरवल, सैनी, तिरहुत, हलियापुर, बहुरावा, मूसी, रसुलपुर, बालापार, डोभियारा, इसौली, भवानीगढ़, सुखबड़ेरी, असरखपुर, देहली बाजार, हरोरा, धनपतगंज, लंगड़ी बाजार सहित दर्जनों स्थानों पर अवैध आरा मशीनें संचालित हो रही हैं।बताया जा रहा है कि इन मशीनों पर आम, नीम, महुआ, शीशम, सागौन और गूलर जैसे हरे-भरे पेड़ों की लकड़ी की चिराई की जा रही है। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि इस अवैध धंधे में वन विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है,जिसके चलते कार्रवाई के बाद भी मशीनें फिर से चालू हो जाती हैं।कुछ दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने पारा बाजार में एक अवैध आरा मशीन का चक्का-चुटकी और प्लेट जब्त किया था। मगर हैरानी की बात है कि मात्र दो दिन पहले वही सामान मशीन संचालकों को लौटा दिया गया,जिसके बाद वह अवैध मशीन दोबारा शुरू हो गई।
इस पूरे मामले को लेकर समाजसेवी रंजीत सिंह ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर इन अवैध आरा मशीनों पर तत्काल रोक लगाने और दोषी वन विभाग अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग—संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।लंभुआ थाना क्षेत्र के सखौली खुर्द गांव से जुड़ा मामला। 10 वर्ष पूर्व हुई थी मृतक विवाहिता की शादी। कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह बोले, डेड बॉडी भेजी गई पोस्टमार्टम के लिए। मृतक महिला के मायके वाले लगा रहे हत्या का आरोप। जांच पड़ताल के आधार पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।
[सुल्तानपुर ब्रेकिंग–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फाड़ी गई होर्डिंग।
अखंड नगर थाना क्षेत्र के स्थानीय बस स्टेशन का मामला। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं की होर्डिंग फाड़े जाने के मामले को पुलिस ने लिया संज्ञान। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की गई जांच पड़ताल। अखंडनगर थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा बोले, सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य के आधार पर की जा रही मामले की जांच पड़ताल। जांच पड़ताल के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
- Advertisement -
[ पुलिस से शिकायत करने पर आग बबूला हुए ठेकेदार, बोले दरोगा मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता
शिवगढ़ थानाक्षेत्र के बेलडाड़ी गांव का मामला। पुलिस पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग व धमकाते हुए आडियो वायरल। पूर्व प्रधान के ठेकेदार पति ने एक परिवार को दी जान से मारने की धमकी। दो पक्षो के विवाद में पंचायत करने पहुंचे थे पूर्व प्रधान के पति। बात न मानने पर ठेकेदार ने एक परिवार को धमकाते हुए कहा कि उनकी भुरकुटी तन गई तो गांव छोड़कर भागना पड़ेगा। पुलिस-दरोगा उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ठेकेदार ने कहा कि अगर पुलिस मकान खाली भी करवा दे, तो वह दोबारा विपक्षी को कब्जा दिला देंगे। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ठेकेदार, उनके भांजे समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार ने अपनी धमकियों में यह भी कहा कि वह किसी से नहीं डरते और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
सरकारी वकीलों की कमी पर शासन ने लिया संज्ञान,10 वकीलों की हुई नियुक्ति
सुल्तानपुर। जिला न्यायालय के सेशन,सिविल व राजस्व न्यायालयों पर सरकारी वकीलों की कमी को देखते हुए कुछ दिनों पहले प्रसारित हुई ख़बर पर शासन ने लिया संज्ञान। काफी समय से लटकी कार्यवाही को पूरी करते हुए शासन ने नियुक्ति सूची की जारी। शासन ने एडीजीसी (क्रिमिनल)पद पर दो,नामिका अधिवक्ता(फौजदारी) पद पर तीन,एडीजीसी (सिविल) पद पर एक,नामिका (सिविल) पद पर तीन व एडीजीसी (राजस्व)पद पर एक सरकारी वकील की नियुक्ति की सूची किया जारी। सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भी कई बार पुनः सूची मांगने व कई महीनों से लटका था नियुक्ति का मामला। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में सरकारी वकील पद की जिम्मेदारी निभा चुके आवेदकों पर शासन-प्रशासन ने जताया भरोसा,दी तरजीह,जल्द ही सभी ग्रहण कर सकते है पदभार।
Sultanpur : दरोगा ने कहा साहब कुत्ते के तरीके से पीटा गया, लेकिन कोतवाल भी नही सुने।*
पूरी खबर पढने के लिए नीचे के लिंक को टच करें।
Comments are closed.