- Advertisement -
Sultanpur News :- संसाधन और मानव श्रम बढ़कर मियाद के भीतर पूरा करें काम : एडीएम सुधाकरण। UP के Top 10 कलेक्टर। देखे रिपोर्ट।
UP के Top 10 कलेक्टर !!
1-जालौन DM राजेश कुमार पांडेय
2-शाहजहांपुर DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह
3-अंबेडकरनगर DM अनुपम शुक्ला
4-महाराजगंज DM सन्तोष कुमार शर्मा
5-श्रावस्ती DM अजय कुमार द्विवेदी
6-ललितपुर DM अक्षय त्रिपाठी
7-मैनपुरी DM अंजनी कुमार सिंह
8-हमीरपुर DM घनश्याम मीणा
9-बहराइच DM मोनिका रानी
10-बरेली DM अविनाश सिंह
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जून महीने की रिपोर्ट की रिपोर्ट जारी हो गयी है
जिसमें जालौन जिला CM की डैशबोर्ड रैंकिग में प्रदेश में अव्वल आया इस ज़िले की खासियत यह है कि वह 6 महीने से हर बार वह टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है
जालौन जिले के कलेक्टर के ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही और दूसरे जिलों के जिलाधिकारीयो ने भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसमे शाहजहांपुर दूसरे,अम्बेडकरनगर तीसरे, महाराजगंज चौथे और श्रावस्ती जिला पाँचवे स्थान पर आया ,ललितपुर छठवें ,मैनपुरी सातवें, हमीरपुर आठवे बहराइच नवे और बरेली दसवें स्थान पर आया है प्रदेश में राजस्व, विकास और ओवर आल जिलों की मॉनिटरिंग हर महीने मुख्यमंत्री कार्यालय करता है।
- Advertisement -
[संसाधन और मानव श्रम बढ़कर मियाद के भीतर पूरा करें काम : एडीएम सुधाकरण
सुल्तानपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन द्वारा दोस्तपुर नगर पंचायत में जल निगम शहरी द्वारा निर्माणाधीन 1200 किलोलीटर की टंकी का औचक निरीक्षण किया गया । जहां पर कार्य अभी सिर्फ 35% ही पूर्ण पाया गया। 25 मीटर की ऊंचाई वाले पानी की टंकी में staging तक का ही कार्य हो पाया था, मौके पर 6 मजदूर ही कार्यरत पाए गए। लेकिन कार्य की प्रगति काफी धीमी थी। मौके पर उपस्थित जल निगम के जेई से पूछताछ करने पर बताया गया कि निर्माण की समय सीमा पहले ही बीत गयी थी दुबारा ठेकेदार को समय वृद्धि दी गयी है जिसे नवंबर तक पूरा किया जाना है। अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्देशित किया गया कि मानवश्रम और मैटीरियल बढ़ाकर दोनों शिफ्ट में सुरक्षा के साथ कार्य करके सितंबर तक पूर्ण कराए।
जेई को निर्देशित किया गया कि एक निश्चित कार्य योजना बनाकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराए जिससे शीघ्र कार्य को पूर्ण कराया जा सके।
- Advertisement -
इसके अतिरिक्त नगर पंचायत में 40 किमी की पेयजल पाइप लाइन भी बिछायी जानी थी, फर्म के द्वारा बताया गया की पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। कुल 3000 गृह नल संयोजन में से अभी तक सिर्फ 1800 घरों में नल संयोजन का कार्य हो पाया है अभी भी करीब 1200 गृह नल संयोजन का कार्य अवशेष है। अपर जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिदिन 10 टीम लगाकर रोज 100 कनेक्शन करने के निर्देश दिए गए।
औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यदायी संस्था के द्वारा कनेक्शन का काम बहुत ही लापरवाही से किया गया है। सड़कों के किनारे नाली के पास, घर से बाहर कनेक्शन दिए गए हैं जिससे जलापूर्ति होने पर पेयजल में नाले का दूषित पानी मिलकर संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है। अतः मौके पर कार्य दायी संस्था, ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन और जल निगम के अवर अभियंता दोनों को कनेक्शन में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगायी गयी तथा उन्हें हटाकर दुबारा गृह स्वामी से पूछकर सही जगह लगाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्य में सुधार नही आने कि दशा में ठेकेदार श्याम कंस्ट्रक्शन और शिथिल पर्यवेक्षण के कारण जल निगम दोनो के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गयी ।औचक निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सचिन पांडे और जल निगम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
उधैला झील: अयोध्या का बन रहा है नया पर्यटन केंद्र।विदेशी पक्षियों का रहता है जमावड़ा।
Sultanpur News :-जनपद की खबरों में..ट्रक की टक्कर से साड़ की मौत, बुलेट सवार दो पुलिसकर्मी हुए घायल,असंबद्ध घोषित विधायक को विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र।
Comments are closed.