- Advertisement -
Sultanpur News :- …कहीं छांगुर बाबा के गैंग में तो नही फंसी हैं युवती। विद्युत विभाग के अवर अभियंता आनंद प्रकाश जायसवाल निलंबित।ट्रांसपोर्ट नगर की विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त
…कहीं छांगुर बाबा के गैंग में तो नही फंसी हैं सुलतानपुर की युवती
धर्म परिवर्तन का हुआ प्रयास तो लखनऊ में हुई एफआईआर, *गौ रक्षा वाहिनी ** ने लिया संज्ञान*
- Advertisement -

सुलतानपुर। अपने जिले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। मूलत:नगर कोतवाली निवासी एक हिन्दू लड़की पड़ोसी एक मुस्लिम युवक के झांसे में आकर शिकार बन चुकी है। आरोप है कि युवक जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा रहा है, रुपए पैसों के भी लालच दे रहा है। उसका अश्लील वीडियो और फोटो बनाया है। युवती का कहना है कि युवती का कहना हैं कि अल्पसंख्यक युवक के अंतर राष्ट्रीय गैंग से संबंध हैं। आरोपी युवक सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बघराजपुर का निवासी है। यदि युवक की गतिविधियों की निष्पक्ष जाँच की जाएगी तो बड़ा खुलासा हो सकता है। गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने मामले को तुरंत संज्ञान लिया और अपने संगठन को पूरे मामले की जांच करने के लिए कहा।
[: सुल्तानपुर–विद्युत विभाग के अवर अभियंता आनंद प्रकाश जायसवाल निलंबित।
विद्युत चोरी राजस्व हानि रोकने और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही।
- Advertisement -
आनंद प्रकाश जायसवाल को कादीपुर विद्युत वितरण खंड से किया गया संबद्ध।
अधीक्षण अभियंता वी के जैन की कार्यवाही से लापरवाही और भ्रष्ट कर्मचारियों में मचा हड़कंप।
नगर के दरियापुर स्थित विद्युत उपकेंद्र शिकायत कक्ष में तैनात थे अवर अभियंता आनंद प्रकाश जायसवाल
[ ट्रांसपोर्ट नगर की विद्युत व्यवस्था हुई ध्वस्त फिर भी जे ई साहब हुए मस्त
ट्रांसपोर्ट नगर की विद्युत व्यवस्था ध्वस्त यू जनजीवन परेशान फिर भी बिजली महकमें के अधिकारी हुई मस्त शहर के ट्रांसपोर्ट नगर विद्युत स्टेशन से शहरी क्षेत्र के अमहट मंडी से सटे हुए कर्मयोगी नगर ,सेनानी बिहार, चंदू विहार कॉलोनी, रानीगंज, में अनबरत बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान नजर आए, यदि सब स्टेशन के सी यू जी नंबर से संपर्क करने की कोशिश लोगों ने की तो मोबाइल अनवरत व्यस्त बताता रहा। शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र इसी विद्युत स्टेशन से जुड़े हुए हैं फिर भी असमय विद्युत की कटौती स्वतंत्रता रूप से कर दी जाती है। इस बाबत स्टेशन पर तैनात सीनियर जे ई जियालाल से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उनके समीप चक्कर लगाने वालों ने बताया कि साहब अभी मीटिंग में है। बताते जिले की इन्हीं जी सब पर पूर्व वर्षों कई आरोपी लग चुके हैं फिर भी जनपद में पैठ जमाए जे ई साहब का कोई बाल बांका नहीं कर सका।
Sultanpur News :- बिजली विभाग के कई अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव। मुकदमों का बोझ कम करने के लिए अदालत पर मध्यस्थता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक।
Comments are closed.