- Advertisement -

Sultanpur News :- सरेशाम अफसर कालोनी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से लूट,अब टॉप टेन अपराधी भी SDM कार्यालय में AC का दे रहे हैं सप्रेम भेट।

1

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सरेशाम अफसर कालोनी में इवनिंग वॉक पर निकली महिला से लूट। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सीताकुंड पुलिस चौकी अंतर्गत सिंचाई विभाग कॉलोनी से एमजीएस चौराहा जाने वाली रोड पर वरिष्ठ कोषाधिकारी के आवास के सामने हुई घटना। चाकू लगाकर अधिवक्ता की पत्नी निर्मला मिश्रा से मंगलसूत्र व कान के झाला लेकर बदमाश फरार। नगर कोतवाल धीरज कुमार बोले, टप्पेबाजी की हुई घटना। प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा।

- Advertisement -


[: सुलतानपुर-योगी राज में अपराधियों को संरक्षण दे रहे प्रशासनिक अधिकारी।

- Advertisement -

टॉपटेन अपराधी ने एसडीएम लंभुआ के ऑफिस को किया AC गिफ्ट।गर्मी से राहत पाने के लिए एसडीएम ने ऑफिस में लगवाया एसी।चांदा थाने का हिस्ट्रीशीटर है उपहार देने वाला प्रधान।मामला मीडिया के संज्ञान में आते ही एसडीएम ने पेंटर बुलवा कर एसी पर लिखे नाम को मिटवाया…..!!

Sultanpur News :- ख़बरो में -सपा‌ विधायक ताहिर का बड़बोला बयान बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय। एक्स-रे, डिजिटल एक्सरे,पोर्टेबल एक्स-रे व ट्रामा सेंटर की सीटी स्कैन मशीन है चालू – CMS आर.के मिश्र। फूफा के अंतिम संस्कार में आए युवक को बदमाशों ने मारी गोली।

Comments are closed.