- Advertisement -

Sultanpur News :- रविवार को हुई बाइक व स्कार्पियो के बीच भिडंत में इलाज के दौरान एक की मौत। बेटी अरीबा नोमान बनीं ट्रेनी आईपीएस,झांसी में मिली पहली तैनाती।व्यापारियों ने उठाया फूड इंस्पेक्टर की अवैध वसूली का मुद्दा, एडीएम को ज्ञापन। ट्रैक्टर ट्राली में दबाकर श्रमिक की हुई मौत।

10

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–कोतवाली देहात के कंघईपुर बाजार के निकट रविवार को हुई बाइक व स्कार्पियो के बीच भिडंत मामला । घायल रामपुर मझिलेगांव निवासी सुनील भार्गव सुत शिवशंकर भार्गव की इलाज के दौरान लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय मे सोमवार को हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम, गांव मे पसरा सन्नाटा। दूसरे युवक का चल रहा इलाज। थानाध्यक्ष अखंडदेव मिश्रा बोले, परिजनों के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। ‌

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–सुल्तानपुर की बेटी अरीबा नोमान बनीं ट्रेनी आईपीएस,झांसी में मिली पहली तैनाती,बेटियों के लिए बनीं प्रेरणा।बल्दीराय तहसील के पटैला गांव की रहने वाली अरीबा नोमान ने आईपीएस (IPS) बनकर सुल्तानपुर का नाम रोशन कर दिया है। झांसी जिले में ट्रेनी आईपीएस के रूप में उनकी तैनाती हुई है।अरीबा की इस शानदार उपलब्धि ने जिले की बेटियों के लिए मिसाल पेश की है। उन्होंने साबित कर दिया कि शिक्षा,मेहनत और आत्मविश्वास से हर सपना साकार किया जा सकता है। आईपीएस (IPS) परीक्षा पास कर अरीबा ने अपने परिवार,गांव और जिले को गौरवान्वित किया है। अब वह कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हुए प्रशासनिक सेवाओं में नई पहचान बना रही हैं।सुल्तानपुर की इस होनहार बेटी पर पूरे जिले को गर्व है।

व्यापारियों ने उठाया फूड इंस्पेक्टर की अवैध वसूली का मुद्दा, एडीएम को ज्ञापन

सुलतानपुर, 28 जुलाई।
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री द्वारा जनपद सुलतानपुर के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी महोदय के नाम का मांग पत्र अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ल देकर विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त समस्याओं और व्यापारिक बाधाओं को चिन्हित कर उनके समाधान हेतु प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।

प्रमुख ज्ञापन और विषयवस्तु:

- Advertisement -

  1. औद्योगिक पार्क हेतु भूमि सीमा में छूट का अनुरोध
    औद्योगिक विकास हेतु प्रस्तावित निजी औद्योगिक पार्क की न्यूनतम भूमि सीमा को 10 एकड़ से घटाकर 5 एकड़ किए जाने का अनुरोध किया गया है, जिससे अधिक से अधिक उद्यमी इस योजना का लाभ उठा सकें।
  2. बाजारों में बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था पर आपत्ति
    लगातार ट्रिपिंग, अनियमित आपूर्ति, बिल सुधार के नाम पर अवैध वसूली, और विजिलेंस टीम की मनमानी जैसी समस्याओं को उजागर किया गया। साथ ही अधिकारियों की लापरवाही और दुर्व्यवहार पर भी कड़ी आपत्ति जताई गई।
  3. फूड विभाग से जुड़ी समस्याओं का ब्यौरा
    फूड इंस्पेक्टर द्वारा व्यापारियों को बेवजह परेशान करने, अपने साथ प्राइवेट व्यक्तियों को लेकर चलने उन्हीं से व्यापारियों से सुविधा शुल्क मांगने, लाइसेंस फीस में विसंगति, तथा अपमानजनक व्यवहार की शिकायत करते हुए शासन से पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।
  4. नगर पंचायतों तथा बाजारों में जलभराव की समस्या
    बारिश के दौरान जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या को चिन्हित किया गया और नालियों की नियमित सफाई, जल निकासी हेतु स्टाफ की तैनाती, तथा स्थायी समाधान हेतु प्लेज ड्रेन प्रस्तावित करने का आग्रह किया गया। 20 बाजारों में जल भराव की सूची भी मांग पत्र के साथ संलग्न किया गया है।

व्यापारिक हितों की रक्षा एवं स्थानीय स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपेक्षा की है कि उपरोक्त ज्ञापनों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे सुलतानपुर जनपद का व्यापारिक वातावरण बेहतर बन सके।
मांग पत्र लेने के बाद अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला ने आय हुई व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल से समस्याओं को लेकर चर्चा किया और निदान का भरोसा दिलाया। मांग पत्र देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला संरक्षक सत्यनारायण मोदनवाल जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसौधन जिला महामंत्री हरकेश पांडे पवन मोदनवाल अजय गुप्ता रवि का शोधन एजाज अहमद आदि उपस्थित रहे।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग–ईंट भट्ठे के निकट ट्रैक्टर ट्राली में दबाकर श्रमिक की हुई मौत। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत लंभुआ के विकास नगर वार्ड (चौबनवा) में मिली मजदूर की डेड बॉडी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पुलिस टीम पहुंची मौके पर डेड बॉडी निकालकर भेजा जा रहा पोस्टमार्टम के लिए। कोतवाल अखिलेश सिंह बोले, ट्राली के नीचे दबने की वजह से हुआ हादसा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई।

पूरी खबर के लिए AWADHI TAK चैनल करें सब्सक्राइब।

यूपी में मंत्री की अपनीसरकार में लाचारी, शर्मा अफसरों से तो शुक्ला पुलिस से परेशान।व्यवस्था की खामी?

Comments are closed.