- Advertisement -

Sultanpur News :-बल्दीराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी के उपकरणों समेत दो आरोपी गिरफ्तार।अधिक से अधिक बच्चे करें आवेदन, पाएं लाभ : प्रवीण अग्रवाल। बार अध्यक्ष पद पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह हुए विजयी ! महासचिव पद पर दिनेश दुबे हुए विजयी।

28

सुल्तानपुर ब्रेकिंगबल्दीराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई,चोरी के उपकरणों समेत दो आरोपी गिरफ्तार।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत बल्दीराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 30 जून को दर्ज मुकदमे के तहत नामजद आरोपी सुभाष यादव और मुकेश मिश्रा को बीती रात गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक टिल्लू पंप, एक माइक्रो टेक इंजन और एक मेटल ब्लॉक पंप बरामद हुआ है।गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजदेव यादव, हेड कांस्टेबल पवन यादव, कांस्टेबल इंद्रेश कुमार और कांस्टेबल विशाल यादव की अहम भूमिका रही।

अधिक से अधिक बच्चे करें आवेदन, पाएं लाभ : प्रवीण अग्रवाल

सुल्तानपुर : 30.07.2025 को “एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण” का आयोजनके०एन०आई०टी०, प्रशासनिक भवन सभागार, द्वितीय तल, सुलतानपुर में प्रातः 10 बजे से दो पालियों में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज / आई०टी०आई० / बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के युवको/ युवतियों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिये प्रेरित किया गया तथा समाधान समिति लखनऊ की संयुक्त टीम / ट्रेनर श्री विशाल कृष्णन, रोजिनल कोर्डिनेटर, श्री रणवीर सिंह चौहान, श्री सौरभ शुक्ला, द्वारा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बैंकर्स लाभार्थियों को उद्यम स्थापना, व्यवसाय स्थापना, ऋण प्रक्रिया एवं अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम दो पालियों में हुआ जिसके प्रथम पाली में सी०एम०युवा० के लाभार्थी / छात्र / आवेदक /डिजिटल उद्यमी एवं द्वितीय पाली में सी०एम० फेलो / बैंकर्स / स्कूल प्रबंधक / आई०टी०आई० / सी०एस०सी० प्रबंधक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा सी०एम० युवा से लाभान्वित लाभार्थियों को डेमो चेक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिक अध्यक्ष सुलतानपुर श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम प्रमुख रूप से सुश्री नेहा सिंह, उपायुक्त उद्योग, निदेशक के० एन०आई०टी०, डी०सी० एन०आर० एल०एम०, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक आफँ बडौदा, निदेशक आर० सेटी०, प्रधानाचार्य
रा०आई०टी०आई०, श्री अनिल सिंह टाटअप हेड के० एन०आई०टी०, समस्त जिला बैंक समन्वयक, विभिन्न बैंको के शाखा प्रबंधक एवं 250 लाभार्थी / आवेदक / छात्र -छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

सुल्तानपुर अपडेट न्यूज़ -बार अध्यक्ष पद पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह हुए विजयी ! महासचिव पद पर दिनेश दुबे हुए विजयी।

अध्यक्ष बने राघवेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश दूबे हुए महासचिव

- Advertisement -

611 मत पाकर राघवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष व 597 मत पाकर दिनेश कुमार दूबे विजयी घोषित

ब्राम्हण वर्ग के दोनो उम्मीदवारो के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को समझते रहे जीत के करीब,वोट बंटने का राघवेंद्र प्रताप सिंह को मिला भरपूर फायदा

शांतिपूर्ण ढंग से अधिवक्ता संघ चुनाव हुआ सम्पन्न,विजयी प्रत्याशियों की आज होगी औपचारिक घोषणा

सुल्तानपुर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में बुधवार को हुई मतगणना में राघवेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। महासचिव पद पर दिनेश कुमार दूबे 597 मत पाकर विजयी घोषित हुए हैं। समर्थकोें ने अपने चहेते प्रत्याशियों की जीत पर खुशी जताई। आज बृहस्पतिवार को विजयी प्रत्याशियों की औपचारिकरिक घोषणा की जाएगी।
जिला न्यायालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना को लेकर कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। शाम चार बजे के बाद एक-एक पदों के परिणाम आने लगे। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष के पद पर निकटतम उम्मीदवार शारदा प्रसाद मिश्र को 233 मतों से हराकर अपना कब्जा जमाया। महासचिव के पद पर दिनेश कुमार दूबे निकटतम उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को 107 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर हरीश्वर सिंह 346 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार करुणाशंकर पाण्डेय को 10 मतों से हराकर विजयी हुए। उपाध्यक्ष के पद पर प्रणव कुमार द्विवेदी 933 मत पाकर निर्वाचित हुए,जबकि निकटतम उम्मीदवार सतीश कुमार को 365 मत मिले। ट्रेजरार के पद पर वीरेंद्र प्रताप यादव ने 695 मत पाकर विजय हासिल की,निकटतम उम्मीदवार अजीत कुमार तिवारी को 512 मत मिले। सहसचिव पुस्तकालय के पद पर विजय पांडेय ने 966 मत पाकर जीत हासिल की,निकटतम उम्मीदवार संतोष यादव को 766 मत मिले। सहसचिव प्रशासन के पद पर 709 वोट पाकर पुष्पलता मौर्या ने निकटतम उम्मीदवार अजय कुमार पाठक को 19 मतों से हराकर जीत हासिल की। सहसचिव खुर्शीद क्लब पद पर अनिल कुमार मिश्र कुल 913 मत पाकर निकटतम उम्मीदवार शिव बहादुर मौर्य को 89 मतों से हराकर विजयी घोषित हुए। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर प्रत्याशी अशोक कुमार शुक्ल 607 मत,अशोक सिंह बिसेन 455 मत, जयप्रकाश मिश्र 541 मत व मनीष कुमार तिवारी 481 मत पाकर विजयी घोषित हुए। कनिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्यीय पद पर रेखा गुप्ता 729 मत, कुलदीप कुमार पाठक 670 मत,राजेश कुमार शुक्ल 493 मत व ज्ञानेश्वर द्विवेदी 473 मत पाकर विजयी घोषित हुए। विजयी प्रत्याशियों की जीत पर उनके समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए, मिठाइयां बाटी और खुशी जाहिर की। अधिवक्ताओ ने सभी विजयी प्रत्याशियों से अधिवक्ता हित में कार्य करने की अपेक्षा जाहिर किया। निवर्तमान अध्यक्ष व चुनाव कमेटी के पदाधिकारी रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशियों का परिणाम

अध्यक्ष पद पर विजयी हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह को 611 मत,रनर रहे शारदा प्रसाद मिश्र को 378 मत,अमरनाथ यादव को 264 मत, अखिलेश कुमार शुक्ल को 250 मत,विजय कुमार श्रीवास्तव को 47 मत, बैतुल्लाह खान को 40 मत,द्वारिका प्रसाद द्विवेदी को 37 मत,करुणा शंकर दूबे को 36 मत,जयप्रकाश सिंह को 30 मत,संतराम वर्मा को 19 मत, राम बहादुर सिंह को 16 मत, हरिराम त्रिपाठी को 14 मत हुए प्राप्त एवं 10 मत पाए गए अवैध।

महासचिव पद के सभी प्रत्याशियों का परिणाम

महासचिव पद पर विजयी हुए दिनेश कुमार दूबे को 597 मत,रनर रहे अजय कुमार सिंह को 490 मत,तीसरे नम्बर पर रहे सूर्यनाथ यादव को 346 मत,वीरेंद्र प्रताप सिंह को 105 मत, राकेश पांडेय को 99 मत,मदन कुमार तिवारी को 85 मत,गिरिजा प्रसाद श्रीवास्तव को 55 मत, व्यास नारायण दूबे को 18 मत हुए प्राप्त,आठ मत पाए गए अवैध।

Sultanpur News :- बार एसोसिएशन के चुनाव में अब तक घोषित रिजल्ट इस प्रकार हैं। साँप के काटने से हुई मौत,होमगार्ड सुदामा यातायात विभाग में थे तैनात।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन।

Comments are closed.