- Advertisement -

सुलतानपुर: शिक्षा मित्र से शिक्षक बने शिक्षकों ने पेंशन विकल्प पत्र हेतु सौंपा ज्ञापन

20

शिक्षा मित्र से शिक्षक बने शिक्षकों ने पेंशन विकल्प पत्र भरवाने हेतु बीएसए को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

सुलतानपुर। जनपद में शिक्षामित्र से अध्यापक बने शिक्षकों ने संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता रणवीर सिंह के संरक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

यह मांग सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 19 जुलाई 2024 को जारी आदेश के क्रम में की गई। आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश रिटायरमेंट बेनिफिट रूल 1961 के अंतर्गत वे शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी, जिनका चयन 28 मार्च 2005 से पहले जारी विज्ञापन के आधार पर हुआ है, उन्हें पुरानी पेंशन का विकल्प पत्र भरने की अनुमति दी जानी है।

ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि शासन और वित्त विभाग के किसी भी आदेश में भर्ती विशेष के शिक्षकों से अलग से विकल्प पत्र लेने की बात नहीं कही गई है। इसके बावजूद शिक्षामित्र से शिक्षक बने अध्यापकों को विकल्प पत्र भरवाने की प्रक्रिया में संगठन को प्रयास करना पड़ रहा है।

महामंत्री राकेश मिश्र ने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश के लगभग 35 जनपदों—अयोध्या, अमेठी, प्रयागराज, बस्ती, बलिया, कौशांबी आदि में विकल्प पत्र भरवाने का आदेश जारी हो चुका है।

शिक्षक नेता रणवीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन केवल पेंशन ही नहीं बल्कि सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानपूर्वक जीवन जीने की गारंटी है। यही शिक्षकों/कर्मचारियों को और मेहनत एवं लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द ही आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।

इस अवसर पर शिक्षक वीरेंद्र तिवारी, संतोष बरनवाल, सियाराम गुप्ता, रामफल, रफीक, रामकलाप, आशुतोष पाण्डेय, रंजीत, मोतीलाल, सहजाराम, दुर्गा प्रसाद, दिनेश, वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।

सुलतानपुर शिक्षक खबर

- Advertisement -

शिक्षा मित्र से शिक्षक बने अध्यापक

पुरानी पेंशन विकल्प पत्र

बीएसए सुलतानपुर ज्ञापन

शिक्षक संगठन सुलतानपुर

यूपी शिक्षक पेंशन आंदोलन

संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ

सुल्तानपुर: लंभुआ में कच्चा मकान ढहा, गृहस्थी मलबे में दबकर बर्बाद।

Comments are closed.