- Advertisement -

सुल्तानपुर: यूरिया कालाबाजारी पर 10 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, 14 निलंबित

29

10 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, 14 निलंबित – प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

सुल्तानपुर।
जिले में यूरिया की कालाबाजारी और अनियमितताओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन और जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी की निगरानी में की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -

जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने जिले की कई निजी दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाद की बिक्री में गंभीर गड़बड़ियां और अनियमितताएं सामने आईं।

👉 जांच में दोषी पाए जाने पर 10 दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए, वहीं 14 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

- Advertisement -

अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि किसानों को समय पर और सही मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सुल्तानपुर: खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन सख़्त, FIR दर्ज करने की चेतावनी

Comments are closed.