- Advertisement -

सुलतानपुर: जरूरतमंद परिवारों को मिला नया राशन कार्ड, लाभार्थियों के खिले चेहरे

11

📰 सुलतानपुर न्यूज़

जरूरतमंद परिवारों को मिला नया राशन कार्ड, खिले चेहरे

- Advertisement -

📍 सुलतानपुर
जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य के निर्देश पर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कई जरूरतमंद परिवारों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया।

👉 जिन लाभार्थियों को नया राशन कार्ड दिया गया उनमें –

श्रीमती प्रेमलता पत्नी मनोज कुमार

श्रीमती किरण देवी पत्नी सतीश कुमार

नजमा पत्नी स्व. अमीर हसन

- Advertisement -

नरसीन फात्मा पत्नी शाहिद रजा

श्रीमती आरिफा पत्नी मोहम्मद राशिद

सुमन राठौर पत्नी संजय कुमार गुप्ता
आदि शामिल हैं।

👉 राशन कार्ड मिलने के बाद सभी लाभार्थियों ने खुशी जाहिर की और सरकार व जिला प्रशासन का आभार जताया।

👉 इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक नगर पालिका परिषद और उचित दर विक्रेतागण इकबार अहमद व मनोज दूबे भी उपस्थित रहे।

SultanpurNews #RationCard #UPNews #Sultanpur #YogiGovernment #RationScheme

सुलतानपुर: चुनाव बहिष्कार और किसानों के आंदोलन से बदला नक्शा, ग्राम पंचायतें सदर में शामिल

Comments are closed.