सुल्तानपुर : नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सुलतानपुर ब्रेकिंग
नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सुलतानपुर। कुड़वार थाने के बहलोलपुर गांव में एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। शनिवार शाम वह घर से फोटोकॉपी कराने निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी। रविवार सुबह उसकी लाश गांव के पास पेड़ से लटकी पाई गई। वहीं, उसकी साइकिल का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है। परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद समय से कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वाराणसी में गैंगरेप पीड़िता की बच्ची की मौत, सात आरोपी गिरफ्तार
Comments are closed.