- Advertisement -
धम्मौर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: तीन चोर गिरफ्तार, दुकानों से चोरी का माल बरामद
धम्मौर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: तीन चोर जेल, दुकानदारों पर सन्नाटा!
जिले में चोरी के नेटवर्क का पर्दाफाश, कार्रवाई केवल जांच तक सीमित
सुलतानपुर।
धम्मौर थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए सोमवार को जिलेभर में ताबड़तोड़ दबिश दी। इस कार्रवाई में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि कई दुकानों से चोरी का सामान बरामद होने के बावजूद दुकानदारों पर अब तक कोई सख़्त कार्रवाई नहीं हुई।
- Advertisement -
🔍 पुलिस जांच के घेरे में आईं दुकानें:
1️⃣ कौशल इलेक्ट्रॉनिक्स, दरियापुर तिराहा
2️⃣ लालू ट्रेडर्स, खैराबाद
3️⃣ प्रभात बैटरी, गोलाघाट
4️⃣ हिन्द बैटरी सर्विस, लखनऊ नाका
5️⃣ इलेक्ट्रो विजन इलेक्ट्रॉनिक्स, पंच रास्ता
6️⃣ सोनू बैटरी सर्विस, गोलाघाट
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का संबंध जिलेभर में सक्रिय एक संगठित चोरी गिरोह से है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर यह छापेमारी की गई।
पिछले महीनों में बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों में दहशत फैला दी थी। विशेष अभियान के तहत धम्मौर पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा।
- Advertisement -
जनता के सवाल:
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों से चोरी का माल बरामद होना ही बड़ा सबूत है, ऐसे में दुकानदारों पर कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है।
“माल मिलने पर दुकानदार दोषी होता है, लेकिन पुलिस केवल जांच तक सीमित है।”
धम्मौर थानाध्यक्ष का कहना है कि आने वाले दिनों में गिरोह के और सदस्यों को बेनकाब कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
धम्मौर पुलिस, सुलतानपुर चोरी गिरोह, तीन चोर गिरफ्तार, दुकानों से चोरी का सामान, पुलिस कार्रवाई
#SultanpurNews #धम्मौरपुलिस #चोरीगिरोह #CrimeNews #UttarPradesh
सुल्तानपुर में नाई का बर्थडे मना कर जमीन का बैनामा, SBI खाते से 2 लाख की ठगी
Comments are closed.