- Advertisement -

सुल्तानपुर विधायक ने पूर्व विधायक इंद्रभद्र सिंह की मूर्ति हटाने को डीएम को लिखा पत्र

10

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

विधायक विनोद सिंह का बड़ा आरोप: पूर्व विधायक इंद्रभद्र सिंह की मूर्ति हटाने को डीएम को लिखा पत्र

- Advertisement -

सुल्तानपुर।
शहर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने पूर्व विधायक इंद्रभद्र सिंह की सड़क किनारे लगी मूर्ति को हटाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है। यह मूर्ति हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर स्थित धनपतगंज चौराहे पर स्थापित है।

विधायक विनोद सिंह ने पत्र में आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक सोनू सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता इंद्रभद्र सिंह की मूर्ति सड़क किनारे सरकारी भूमि और पटरियों पर अतिक्रमण करके जबरन लगवाई है। उन्होंने लिखा है कि इस कारण चौराहे पर अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती है और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

📌 विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
जैसे ही विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। पत्र में अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर बहस तेज हो गई है।

📌 प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बल्दीराय से आख्या मांगी है। वहीं, एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार बल्दीराय ने राजस्व निरीक्षक को मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

- Advertisement -

📌 चौराहे की पहचान बनी मूर्ति पर विवाद
धनपतगंज चौराहे पर लगी यह मूर्ति लंबे समय से स्थानीय लोगों के बीच पहचान बन चुकी है, लेकिन अब अतिक्रमण और यातायात अवरोध का मुद्दा सामने आने से विवाद गहराता जा रहा है।

सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, इंद्रभद्र सिंह मूर्ति, सोनू सिंह पूर्व विधायक, अतिक्रमण विवाद, धनपतगंज चौराहा, हलियापुर-बेलवाई मार्ग

SultanpurNews #VinodSingh #IndrabhadraSingh #StatueControversy #UttarPradesh

धम्मौर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: तीन चोर गिरफ्तार, दुकानों से चोरी का माल बरामद

Comments are closed.