- Advertisement -

सुल्तानपुर : पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिर्जा फरहान बेग आजाद समाज पार्टी में शामिल

3

पूर्व जिला पंचायत सदस्य मिर्जा फरहान बेग आजाद समाज पार्टी में शामिल

, सुलतानपुर
सुलतानपुर की सियासत में नया बदलाव सामने आया है। कूरेभार विकास क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और समाजसेवी मिर्जा फरहान बेग ने सोमवार को आजाद समाज पार्टी (एएसपी) का दामन थाम लिया।

- Advertisement -

उन्होंने जिला सहयोजक अमीर अहमद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उन्हें साल और बुके भेंटकर सम्मानित भी किया गया।

सैकड़ों कार्यकर्ता भी जुड़े

मिर्जा फरहान बेग के साथ ही पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी रामनरेश, समशेर, मनोज, झंगू, सरताज, मिर्जा फैजान बैग सहित कई स्थानीय नेता और सैकड़ों युवा कार्यकर्ता भी एएसपी में शामिल हुए। कूरेभार, मुजेश और गुप्तारगंज बाजार क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने की सूचना है।

फरहान बेग का बयान

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मिर्जा फरहान बेग ने कहा—

“एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद दलित, पिछड़ों और मुसलमानों की आवाज बनकर उभरे हैं। उनकी नीतियों से प्रभावित होकर मैंने आजाद समाज पार्टी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। उनके नेतृत्व में काम करना गर्व की बात होगी।”

- Advertisement -

क्रिकेट से राजनीति तक का सफर

फरहान बेग ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर के रूप में की थी और स्टेट लेवल तक खेलकर युवाओं के बीच पहचान बनाई।

2011 में पहली बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

2016 में दोबारा चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजय हासिल की।

2021 में खुद चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन जीत नहीं पाए।

उसी साल उन्होंने अपने बड़े भाई की पत्नी सकीना बेगम को परवर ग्रामसभा से चुनाव लड़वाया और वे ग्राम प्रधान बनीं।

सुल्तानपुर: 12 वर्षीय किशोर 33 हजार लाइन की चपेट में आया, हालत गंभीर

Comments are closed.