सुल्तानपुर में कलियुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल, गिरफ्तार
सुल्तानपुर ब्रेकिंग
कलियुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल, दोनों गिरफ्तार
सुल्तानपुर। चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर गांव में बीती रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक कलियुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी बड़े आराम से वापस घर लौट आए, लेकिन पुलिस की पड़ताल में मामला खुल गया।
सूत्रों के मुताबिक मृतक युवक की हत्या बड़ी ही साजिश के तहत की गई थी। जब युवक घर से बाहर गया, तभी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर गला काटकर उसकी जान ले ली। इसके बाद दोनों ऐसे व्यवहार करने लगे जैसे कुछ हुआ ही न हो।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। संदेह गहराने पर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया है। न्यायालय के आदेश के अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।
MLC पर MLA का पलटवार: शाशन प्रशासन पर दबाव बनाने का सिर्फ हथकंडा
Comments are closed.