- Advertisement -
हवस के अंधे रिश्ते: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का सिर कलम किया
हवस के अंधे रिश्ते: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का सिर कलम किया
सुलतानपुर।
जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाजार में गुरुवार सुबह सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ—यह खौफनाक हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक, कयामुद्दीनपुर निवासी महेश कुमार गौतम (35) बुधवार शाम घर से सामान लेने निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। गुरुवार भोर में ग्रामीणों ने किंदीपुर बाजार के पास उनका सिर कटा शव देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पत्नी और प्रेमी ने रची साजिश
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक की पत्नी पूजा के पास के ही किराना दुकानदार से अवैध संबंध थे। हवस और अवैध रिश्ते की अंधी दौड़ में उसने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की साजिश रची।
- Advertisement -
घड़ियाली आंसू और भीड़ में मौजूद कातिल
हत्या के बाद पत्नी ने लोगों के सामने आंसू बहाकर खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश की, जबकि प्रेमी भी घटनास्थल पर मौजूद रहा।
Sultanpur Murder, Sultanpur Crime News, Wife killed Husband, Beheaded in Sultanpur, Chanda Kotwali Case, Illicit Affair Murder, Uttar Pradesh Crime, Sultanpur Breaking News, Husband Wife Murder Case, UP Crime Incident
सुल्तानपुर में कलियुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया पति का कत्ल, गिरफ्तार
Comments are closed.