सुलतानपुर: कंपोजिट विद्यालय और घर में चोरी, लाखों का सामान पार, जांच शुरू।
कंपोजिट विद्यालय समेत दो स्थानों पर चोरों का धावा, लाखों का सामान गायब
सुलतानपुर। कोतवाली देहात क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार की रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया।
पहली घटना मानापुर गौरा गांव की है, जहाँ निवासी बिमल कुमार के घर में घुसकर चोरों ने गहनों व नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।
दूसरी वारदात कंपोजिट विद्यालय लहिया जलपापुर के कार्यालय में हुई, जहाँ चोरों ने सेंध काटकर हजारों रुपये का सामान चंपत कर दिया।
घटनाओं की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुँची और जांच-पड़ताल शुरू की। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम भेजकर दोनों मामलों की गहन जांच की जा रही है।
सुलतानपुर: के सरवन गांव में किशोर का फंदे से लटकता शव, आत्महत्या की आशंका
Comments are closed.